स्व.श्रीमती चांद देवी एवं स्व. श्री हंसराज जी जैन मारूजी लाम्बा वालों की पुण्य स्मृति में आयोजित हुआ भव्य आयोजन

0
123

आचार्य इन्द्रनंदी जी महाराज, बालाचार्य निपूर्णनंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में डिग्गी कस्बे के शांति नाथ जिनालय में नव निर्मित भव्य संत साधना केंद्र एवं विशाल श्रावक आतिथ्य सदन का हुआ भव्य लोकार्पण

स्व.श्रीमती चांद देवी एवं स्व. श्री हंसराज जी जैन मारूजी लाम्बा वालों की पुण्य स्मृति में आयोजित हुआ भव्य आयोजन

फागी संवाददाता

धर्म परायण नगरी डिग्गी की पावन धरा पर आज वात्सल्य मूर्ति अमितभद्र संत गौरव आचार्य 108 श्री इन्द्रनंदी जी महाराज, मुनि 108 श्री मार्दव नंदी जी महाराज, बालाचार्य 108 श्री निपूर्ण नंदी जी महाराज , मुनि 108 श्री क्षमानंदी जी महाराज, मुनि 108 श्री निर्भय नंदी जी महाराज, एवं आर्यिका 105 जय श्री माताजी, आर्यिका105 शुद्ध श्री माताजी ,क्षुल्लक 105 निर्मल नंदी जी महाराज, तथा क्षुल्लिका 105 संयम श्री माताजी स संघ के पावन सानिध्य में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि मुख्य कार्यक्रम स्व.श्रीमती चांद देवी एवं स्व.श्री हंसराज जी जैन मारूजी लाम्बा वालों की पुण्य स्मृति में नव निर्मित भव्य संत साधना केंद्र एवं विशाल श्रावक आतिथ्य सदन का गोविंद -राज जैन जर्मनी वालों के द्वारा सारे मारुजी लाम्बा वालों के परिवार जनों की अगुवाई में पंडित मनोज शास्त्री के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा जयकारों के साथ भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर आचार्य इंद्र नंदीजी महाराज ने कहा कि उक्त संत साधना केंद्र के निर्माण से सभी जैन संत अपनी साधना कर सकेंगे, संत ही मनुष्य को धर्म की राह दिखाते हैं जिस पर चलकर मनुष्य अपने जीवन का कल्याण कर मोक्ष फल की प्राप्ति कर सकता है।
कार्यक्रम में प्रातः श्री जी का अभिषेक,शांतिधारा, नित्य पूजन ,शांति हवन हुआ,की क्रियाएं सम्पन्न हुई, कार्यक्रम में आचार्य श्री के मंगल प्रवचन ,आहार चर्या के बाद प्रातः 11:00 बजे बाद कार्यक्रम में पुण्यार्जक परिवार श्रीमती राज जैन एवं गोविंद जैन जर्मनी वाले परिवार सहित समस्त मारू जी लाम्बा वाले परिवार जनों की अगुवाई में आगंतुक मेहमानों का स्वागत सम्मान किया गया , कार्यक्रम में जैन धर्म रक्षक पाठशाला फागी के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए, गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में अग्रवाल समाज 84 के मुख्य संरक्षक हुकम चंद जैन, अध्यक्ष अनिल सूराशाही, मंत्री विनोद नेवटा, उपाध्यक्ष पवन कागला, कार्यक्रम के संयोजक सुकुमार झंडा, सत्यनारायण जैन जयपुर, राकेश जैन मालपुरा,महेंद्र पराना, युवा परिषद अध्यक्ष संजय संघी टोंक, महिला परिषद अध्यक्ष इंदु मित्तल केकडी, मिलाप चंद जैन ,घासीलाल लाल जैन, प्रकाश चंद जैन, गोविंद जैन, हरिशंकर गर्ग, महावीर प्रसाद जैन, तथा कमलेश चोधरी, त्रिलोक चंद जैन पीपलू , तथा राजाबाबु गोधा फागी वाले सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here