जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी नैनवा
स्वर्गीय लाडबाई जैन का अकस्मात निधन 31 दिसंबर को 10:00 बजे ंहोने से संपूर्ण हाडोती संभाग में एक शोक की लहर दौड़ गई
आप बहुत ही मिलन सार धार्मिक प्रवृत्ति साधु संतों की अगवानी करने में अपने अड़ोस पड़ोस में सदा ही मदद करने में अग्रसर आपकी भूमिका रही है
आप प्रतिदिन देव दर्शन अभिषेक पूजन आदि करके ही भोजन ग्रहण करती थी रात्रि भोजन की आप त्यागी थे समस्त जमीकंदो त्यागी थे
पड़ोस के सभी आपको बड़ी मम्मी के नाम से संबोधित करते थे
आपके पति श्रीमान बाबूलाल जैन पटौदी ने दिगंबर जैन समाज के सभी कार्यों में अग्रसर रहकर आपने एक अनोखी पहचान जिले में आपने बनाई है
अपने लाडले पुत्र बबलू ने अपनी मां की सरानिय सेवा की है स्वर्गीय लाडबाई अपने मुंह से बताया था बेटा हो तो बबलू जैसा हो
सभी को लाड लड़ाने वाली लाडबाई अचानक असार संसार से चले जाने पर पूरा परिवार को आप बिलखता छोड़ गई
अपने सभी तीर्थ क्षेत्र अतिशष क्षेत्रों की अनेकों बार बंदना की है
आपके धर्म मार्ग पर आपकी प्रेरणा से संपूर्ण परिवार आज आनंद मंगल में है
आज तीये की बैठक पर दूर-दूर से जैन बंधु श्रद्धांजलि के लिए सरावगी तेरापंथ जैन नोहरे में एकत्रित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि आपको दी
आप अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री भरा पूरा परिवार आपको छोड़कर गई है
आसपास ही नहीं पूरे संभाग से श्रद्धांजलि के लिए 1200 लोग पहुंचकर आपको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
जिन मोहल्ले में आप रहती थी आज पूरा मोहल्ला वीरान सा लग रहा है
यही जीवन का बहुत बड़ा कटु सत्य है संसार से चले जाने के बाद ही मालूम होता है कि किस प्रकार का व्यक्तित्व वाला इंसान अब संसार में नहीं रहा
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान