स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेमचन्द लोकमन जैन जबलपुर

0
71

परम पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री प्रेमचंद जैन (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी )का जन्म १५ मार्च १९१५ को जबलपुर में हुआ था .वर्ष १९३२ में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय केंद्र से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एंट्रेंस परीक्षा पास की .उसके बाद गाँधी जी के आवहान पर सविनय -अविज्ञा -आंदोलन में भाग लेकर ६ माह का सश्रम कारावास जबलपुर सेंट्रल जबलपुर में काटी .व्यापार के उतार चढ़ाव के कारण उनकी कर्मभूमि नरसिंगपुर रही .
वर्ष १९४० में जैन दर्शन के ऐसे दीवाने हुए की ताजिंदगी अध्ययन किया और पांडित्य प्राप्तकर प्रसिद्धि से दूर रहकर स्वांत सुखाय अध्ययन किया और अपने जीवन में जैन दर्शन को उतारा .इसके कई उदहारण हैं जिसमे प्रमुख एक गुण अलप परिग्रह यानी उन्होंने अपने जीवन में जैन दर्शन के अध्ययन के बाद दो जोड़ी कुरता धोती चड्डी बनियान एक लुंगी और ठण्ड के लिए एक वूलेन बनियान ,शाल ,मफलर यानि एक ब्रीफ़केस में पूरा जीवन निराकुलतायुक्त निकाला
१९ अगस्त १८९८५ को सुबह श्री जैन मंदिर कंदेली नरसिंगपुर में सुबह शास्त्र प्रवचन करते समय हृदयाघात होकर श्री मंदिर जी में अंतिम सांस ली पर समाज जनों ने उनको जिला चिकित्सालय नरसिंगपुर में भर्ती किया और १९ अगस्त १९८५ की सुबह उन्होंने अपने प्राण जाग्रत सचेतावस्था में त्यागे .(चित्र )
मृत्यु अत्यंत दुखदायी होती हैं पर ऐसी मृत्यु सबको मिले .जैन धरमातायन में शास्त्र प्रवचन करते हुए अंतिम सांस ली .
हमारे सभी के आदर्श थे ,उनका व्यक्तित्व प्रभावशाली रहा .वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गए ,उनकी ज्ञान ज्योति को हम प्रकाशपुंज मानते हैं और नित्य उनकी शिक्षाएं हमें जाग्रत करती हैं .
हमारे पूज्य पिताजी श्री प्रेमचंद जी जैन को शत शत नमन —
स्वर्गीय श्रीमती समुंद्री बाई जैन(पत्नी ) डॉक्टर स्वर्गीय शरद जैन ,डॉक्टर अरविन्द जैन ,श्री विनोद जैन ,श्री प्रमोद जैन (पुत्र )हर्षवर्धन जैन, यशवर्धनजैन (नाती ) स्वर्गीय श्रीमती इंद्रा जैन ,श्रीमती सरोज जैन ,श्रीमती सुषमा जैन (पुत्रियां ) स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा जैन ,स्वर्गीय श्रीमती सरिता जैन ,श्रीमती शशि जैन श्रीमती सुनंदा जैन (बहुएं )श्रीमती रचना जैन (नत) बहु श्रीमती सुनयना जैन ,श्रीमती सुनीता जैन श्रीमती सुनंदा जैन ,श्रीमती इला जैन ,श्रीमती सपना जैन ,श्रीमती ओनिशा जैन ,टोली जैन श्रीमती टुईया जैन ,सुरभि जैन तनु जैन ,ईशा जैन आदि एवं समस्त बछरमन परिवार जबलपुर
विद्यावाचस्पति डॉक्टर अरविन्द प्रेमचंद जैन संरक्षक शाकाहार परिषद् A2 /104 पेसिफिक ब्लू ,नियर डी मार्ट, होशंगाबाद रोड, भोपाल 462026 मोबाइल ०९४२५००६७५३

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here