मुरेना/अम्बाह (मनोज जैन नायक) नगर के सुप्रसिद्ध श्री टेकचंद जैन स्कूल में 21वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया ।
अंबाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जिनेश जैन (जिला उपाध्यक्ष भाजपा) ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य पिताजी स्व. एडवोकेट श्री कपूर चंन्द जैन की स्मृति में डॉ. भसीन द्वारा स्थापित रतन ज्योती चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट ग्वालियर के सहयोग से 21वां निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन परीक्षण शिविर का आयोजन 10मार्च रविवार को किया गया । शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन परीक्षण के लिए 472 मरीजों ने नामांकन कराया, चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात जिसमें 178 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इन मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए अम्बाह से बस द्वारा ग्वालियर ले जाया गया। जिससे मरीज के लिए आना जाना खाना दवाइयां एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन आदि निशुल्क रहेगा । शिविर में टेकचंद जैन हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त स्टाफ एवं एन सी़ सी कैडेट तथा एन एस एस के स्वयं सेवकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । शिविर में जिनेश जैन, महेंद्र कुमार जैन, अंशुल जैन, श्री टेकचंद जैन स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य आलोक प्रताप सिंह तोमर, राजकुमार जैन, विजय जैन, अश्विनी गुप्ता, उपदेश सिंह तोमर, कुलदीप भटनागर, अंगद सिंह सिसौदिया, संजीव कुमार श्रीवास्तव, दिलीप वर्मा, साकेत जैन एवं विधालयीन चतुर्थ श्रेणी स्टाफ आदि का विशेष सहयोग रहा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha