स्व. श्री छबिलाल जी गेबचंदजी कोठिया की सत्रहवीं पुण्य तिथि पर हार्दिक श्रद्धा सुमन अर्पित किये

0
3

कोठिया संयुक्त परिवार डडूका के मुखिया स्व. छबीलाल जी गेबचंदजी कोठिया की सत्रहवीं पुण्य तिथि पर सभी परिजनों ने उन्हें हार्दिक श्रद्धांजली दी एवं पावन स्मरण किया। ज्येष्ठ पुत्र बदामीलाल कोठिया, पुत्रवधु कमला देवी कोठिया, पौत्र अजीत कोठिया, अशोक कोठिया, राजेन्द्र कोठिया, अनिल कोठिया, कुसुम कोठिया, सरिता कोठिया, निशा, रजनी, प्रपौत्र अविन कोठिया, पूर्वी, अंकिता, हीना, पहल, दिशांत, आयुष,नमन, अर्निका, जैनी, प्रतिनव, वरुण सारगिया, हितेन जैन, रौनक जैन, अनिल गांधी सहित समस्त परिजनों ने दो मिनट का मौन रख कर हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित की। देव शास्त्र गुरु के परम उपासक, रोजाना अभिषेक और पूजन के बाद ही अपनी दिनचर्या शुरू करने वाले, रात्रि भोजन और पानी के आजीवन त्याग करने वाले छबीलाल जी कोठिया 91वर्ष की आयु में 09.01.2008 को स्वर्गस्थ हुए थे। आज उनकी 17वी पुण्य तिथि पर उनके परिजनों ने डडूका के मूल नायक पार्श्वनाथ भगवान का जलाभिषेक कर पावन स्मरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here