स्व. भगवानदेवी जैन की पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

0
1

स्व. भगवानदेवी जैन की पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
समाजसेवी सीए कमलेश जैन 20 वर्षों से लगा रहे हैं शिविर

मुरैना/राजाखेड़ा (मनोज जैन नायक) मातुश्री स्व. भगवानदेवी जैन की 12 वीं पुण्य स्मृति में विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
वरुण बेवरेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ( इंटरनेशनल) एवं जैसवाल जैन सेवा न्यास के महामंत्री सीए कमलेश जैन का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। वे अपनी माताजी स्वर्गीय भगवानदेवी जैन की स्मृति में लगभग 10 वर्षों से निरंतर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन देशभर के विभिन्न नगरों में करते आ रहे है । साथ ही समय समय पर अन्य स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी करते हैं। उनके द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में की जा रही सेवाओं से अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर उनके इस पुनीत कार्य में सहयोग करते हैं।
उक्त शिविर का आयोजन धौलपुर जिले के राजाखेड़ा नगर में आयोजित किया गया । रतन ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट ग्वालियर के तत्वधान एवं भारत के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भसीन के मार्गदर्शन में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सैकड़ों की संख्या में नेत्र रोगियों ने परीक्षण कराकर परामर्श लिया । शिविर में सम्मिलित मरीजों की मोतियाबिंद, रेटिना, भेड़ापन, काला पानी और अन्य नेत्र रोगों की डॉक्टरों द्वारा जांच की गई और उचित परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान किया । मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन किया गया । चयनित मरीजों के आने जाने का मार्ग व्यय, आवास, भोजन और दवा आदि की संपूर्ण व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। साथ ही आवश्यकतानुसार दूर-दृष्टि वाले मरीजों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किए गए।
वरिष्ठ समाजसेवी सीए कमलेश जैन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार यह शिविर उनकी माता जी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया था । हम सभी का उद्देश्य आंखों की रोशनी बचाने के साथ साथ समाज में सेवा, स्वास्थ्य, जागरूकता और मानवता का संदेश फैलाना भी है। किसी के जीवन में अंधेरा न रहे, यही सोचकर हम पीड़ित मानवता की सेवा कार्यों के लिए प्रयासरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here