*गुवाहाटी*:श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन(अंतर्गत श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी) के सदस्यो नेl शनिवार को ग्वालपाड़ा में स्थित सूर्योदय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर यूथ के अध्यक्ष सौरभ अजमेरा, कार्याध्यक्ष विकाश विनायक्या, अमित बाकलीवाल, सुशील ठोलिया, जितेंद्र पांड्या तथा श्री दिगम्बर जैन मित्र संघ के भरत बड़जात्या, धर्मचंद जैन, विनय छाबड़ा, रजनीश जैन ने त्रिमूर्ति का दर्शन कर प्रसन्नता जाहिर की। इस दल ने संध्या श्रीजी की आरती के पश्चात भक्ति संध्या का आयोजन भी किया।जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। रविवार को यह दल श्री चौबीसी जिन चैत्यालय में क्षेत्र के विधानाचार्य के सान्निध्य में जयकारों के साथ सामूहिक रूप से भगवान आदिनाथ का अभिषेक व शांतिधारा कर सुख-समृद्धि की कामना करते हुए धर्म लाभ प्राप्त किया।युवा सदस्यों ने सूर्यपहाड़ क्षेत्र की सुंदर व्यवस्था को देखकर समिति के कार्यों को काफी सराहा।उन्होंने वहां स्थित दोनों गुफाओं का भी अवलोकन किया।फेडरेशन के अध्यक्ष सौरभ अजमेरा ने कहा कि फेडरेशन इस क्षेत्र से लोगों को जोड़ने का प्रयास करेंगी ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।कार्यध्यक्ष विकास विनायक्या ने कहा की पूर्वांचल जैन समाज का एक मात्र प्राचीनतम तीर्थ क्षेत्र सूर्यपहाड़ की सुरक्षा हेतु हम सभी को हरसंभव प्रयास जारी रखना चाहिए। गुवाहाटी से आए मित्र संघ के सदस्यो ने क्षेत्र की द्रुतगति से प्रगति एवं समूचित व्यवस्था को देखकर हार्दिक प्रसन्नता जाहिर की। तथा इस क्षेत्र के प्रबंधक अशोक पांड्या के कार्यों को भी सराहा।श्री सूर्य पहाड़ विकास समिति के अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल) एवं उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सेठी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए युवा दल का आभार प्रकट किया। यह जानकारी समाज के प्रचार-प्रसार विभाग के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।
*सुनील कुमार सेठी*
प्रचार- प्रसार विभाग
श्री दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी (असम)