सूर्य पहाड़ अतिशय क्षेत्र विकास समिति की साधारण सभा संपन्न

0
69

गुवाहाटी: स्थानीय एटी रोड स्थित भगवान महावीर भवन धर्म स्थल में आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज एवं  धरियावद से आमंत्रित, प्रतिष्ठाचार्य श्री हंसमुख जी के सान्निध्य में पूर्वांचल की सकल दिगम्बर जैन समाज का एकमात्र तीर्थ श्री सूर्य पहाड़ अतिशय क्षेत्र के महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श हेतु एक विशेष सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें समिति के सभी सदस्यों सहित पूर्वांचल दिगम्बर जैन समाज के सभी अध्यक्ष/मंत्री, एवं संस्थाओं के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विनोद छाबड़ा के स्वागत भाषण से हुआ। तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष महावीर जैन(गंगवाल) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की सूर्य पहाड़ के विकास में पिछले 40 वर्षों से कई रुकावटे आ रही थी। आचार्य श्री के सानिध्य में अब इसका विकास होगा। इसलिए सकल जैन समाज को इससे जुड़ना होगा तभी सूर्य पहाड़ पंचकल्याणक का कार्य संपन्न होगा। हंसमुख शास्त्री ने भी  सूर्य पहाड़ के विकास के लिए अपने विचार रखें तथा 26 जनवरी 2024 मे गुवाहाटी में पंचकल्याण कराने की अपनी सहमति प्रदान की। आचार्य श्री ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को अपना मंगल आशीष प्रदान किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन निरंजन कुमार गंगवाल ने किया तथा समिति के महामंत्री ललित अजमेर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन हुआ। मंच की व्यवस्था संजय रारा द्वारा की गई। तथा सभा में सम्मिलित समिति सदस्यों सहित बाहर से पधारे सभी अतिथियों के लिए अल्पाहार, वात्सल्य भोजन की व्यवस्था  सुरेश कुमार बाकलीवाल एवं संजय जैन के संयोजन में महावीर स्थल में की गई। यह जानकारी समाज के प्रचार प्रचार विभाग के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी एवं सह संयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा दी गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here