सुनवाहा मंदिर की वेदी पर श्रीजी को कराया विराजमान

0
2

वकस्वाहा (रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा) /- विकासखण्ड के सुनवाहा में मंगलवार को श्री दिगम्बर जैन मंदिर जी की वेदी पर श्रीजी विधि विधान से विराजमान की गई । धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन महेंद्र कुमार राहुल कुमार परिवार द्वारा कराया गया। मंदिर जी में श्री शांतिनाथ भगवान एवं श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान की प्रतिष्ठा उपरांत वेदी पर विधिपूर्वक विराजमान कराया गया। कार्यक्रम में बम्हौरी, बकस्वाहा, निवार, शाहगढ सहित आसपास के क्षेत्र से समाजिक बंधु सहभागी रहे। इस कार्यक्रम को पं. अशोक कुमार बम्हौरी ने विधि-विधान पूर्वक सम्पन्न कराया ।
कार्यक्रम के दौरान प्रातः मंदिर जी में नित्यमह अभिषेक ,पूजन ,शांतिधारा विधान प्रारंभ किया गया इसके बाद नव-मूर्तियों की भव्य शोभायात्रा ग्राम में निकालकर वेदी पर श्रीजी को विराजमान किया गया। इस कार्यक्रम में पं. अशोक कुमार बम्हौरी ने विधि-विधान से तथा संगीताचार्य अखिलेश जैन अखिल एण्ड पार्टी बकस्वाहा ने संगीत के साथ के सम्पन्न कराया।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here