सुंदरसिंह भंडारी न्यास द्वारा डॉ. दिलीप धींग का अभिनंदन

0
3

उदयपुर।
सुंदरसिंह भंडारी पारमार्थिक न्यास, उदयपुर द्वारा हाल ही कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में आयोजित समारोह में साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग का उनकी विशिष्ट साहित्यिक और अकादमिक सेवाओं के लिए अभिनन्दन किया गया। गुजरात व बिहार के पूर्व राज्यपाल सुन्दरसिंह भंडारी की स्मृति में उनकी जयंती पर यह वार्षिक सम्मान राजस्थान के उन विशिष्टजनों का किया जाता है, जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि डॉ. दिलीप धींग को शॉल, उपरणा, मेवाड़ी पाग, सम्मान राशि और अभिनंदन पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। राज्यपाल ने श्रेष्ठ चयन के लिए न्यास को धन्यवाद दिया। आलोक पगारिया ने डॉ. धींग को प्रदत्त अभिनंदन पत्र का वाचन किया। अभिनंदन पत्र में डॉ. धींग के जीवन को ‘कर्मक्षेत्र के भावी नायकों का प्रकाशस्तंभ’ बताया। इसमें लिखा- ‘‘हम आपके साहित्य समर्पित जीवन, मंगलमय चिंतन तथा सत्कार्यों की अविरल साधना के प्रति नतशिर होकर प्रणत हैं।’’
अध्यक्ष और उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने स्वागत भाषण दिया। महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं न्यास के महामंत्री डॉ. उमाशंकर शर्मा ने न्यास की गतिविधियों से अवगत कराया। कोषाध्यक्ष कुन्तीलाल जैन ने आभार जताया।
इस अवसर पर सांसद मन्नालाल रावत, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर गोविन्दसिंह टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मनोहरलाल कालरा सहित संभाग व प्रदेश के बड़ी संख्या में गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे।

संलग्न फोटो: डॉ. दिलीप धींग का अभिनंदन करते पंजाब के राज्यपाल कटारिया व अन्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here