सुमतिधाम में चावल पर सूक्ष्म लेखन की अद्भुत कृति “कलश” का हुआ विमोचन

0
1

जयपुर (मनोज जैन नायक) पट्टाचार्य महोत्सव के अवसर पर सुमति धाम इंदौर स्थित सभा मंडप में चावल के दानों पर जयपुर की निरु छाबड़ा के सूक्ष्म लेखन द्वारा निर्मित अनोखी कृति “कलश” का भव्य विमोचन हुआ।
इस कृति में चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार निरू छाबड़ा ने परम पूज्य राष्ट्रसंत गणाचार्य 108 विराग सागर गुरुदेव के अंतिम उपदेश को 481 चावलों पर अंकित किया है।
इस उत्कृष्ट कृति का विमोचन परम पूज्य आचार्य 108 विशुद्ध सागर महाराज के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलाकार निरू छाबड़ा, प्रदीप छाबड़ा , प्रतीक गंगवाल, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुनि 108 समत्व सागर ने आचार्य श्री को कृति में लिखे गए उपदेशों की जानकारी दी, जिसे सुनकर आचार्य श्री ने कलाकार निरू छाबड़ा को आशीर्वाद प्रदान किया।

संघ के समस्त मुनियों ने भी इस अद्भुत कृति का अवलोकन किया और सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here