दून स्कूल ऑफ एक्सीलेंस अहमदाबाद की छात्रा अहाना कोठिया ने सीनियर के जी वर्ग में स्पोर्ट्स डे पर आयोजित रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया की पोती अहाना कोठिया की इस गौरवशाली उपलब्धि पर कुसुम कोठिया, कमला देवी, हीना कोठिया, अविन कोठिया, बदामीलाल कोठिया, अशोक कोठिया, राजेन्द्र कोठिया, अनिल कोठिया, सरिता, निशा, रजनी, अंकिता, वरुण सारगिया, दिशांत, आयुष, नमन, अर्निका, जैनी, प्रतिनव, दियाना, कवीर, पूर्वी, पहल, दिलीप दोसी, प्रेमलता जैन, याशिका जैन सहित समस्त परिजनों एवं कोठिया संयुक्त परिवार डडूका के परिजनों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है डडूका की इस बिटिया ने अहमदाबाद में अपने विद्यालय में पहने भी अनेक प्रकल्पों में सफलता हासिल की है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha