अजमेर 4 अगस्त, 2023 श्री अदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर मन्दिर समिति, अजमेर के तत्वावधान में आज सोनीनगर जैन मन्दिर में तीन दिवसीय श्री समवषरण महांडल विधान का आयोजन पुण्यार्जक परिवार निर्मल कुमार मंजू, निमेष-प्रिया, दक्षत गंगवाल द्वारा प्रारंभ हुआ ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर आज प्रातः मूलनायक आदिनाथ भगवान के जिनाभिषेक हुये तत्पष्चात वृहदषान्तिधारा करने का सौभाग्य निर्मलकुमार गंगवाल, ललित पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ । इसके पष्चात डॉ. राजकुमार गोधा के निर्देषन में नित्य नियम पूजन हुई तत्पष्चात श्री समवषरण महामंडल विधान पूजन का प्रारंभ पुण्यार्जक परिवार निर्मल कुमार गंगवाल-मंजू गंगवाल द्वारा किया गया ।
डॉ. गोधा ने बताया कि समवषरण का अर्थ है सबको समान अवसर मिलना यह तीर्थंकर भगवान की धर्म सभा है जहां तीर्थंकर को केवल ज्ञान होता है तब सौधर्म इन्द्र की आज्ञा से कुबेर इन्द्र द्वारा समवषरण की रचना की जाती है । यह धरती से 20000 हाथ उपर होता है इसमें चारो तरफ चार मानस्तम्भ, आठ भूमियां होती है । अन्तिम मंडप भूमि इसमें 12 कोठे होते है जिसमें गण कुटी पर भगवान, गणधर मुनि, आर्यिका, देवी देवियां, मनुष्य तिर्चन्व आदि एक साथ बैठकर भगवान की दिव्य ध्वनि सुनते है ।
.ित्रदिवसीस विधान में कुल 31 पूजा एवं लगभग 331 अर्घ मंडल पर समर्पित किये जायेंगें यह विधान सम्पूर्ण जगत में षान्ति एवं भाईचारा बना रहे इस उदेष्य से किया जा रहा है।
कोषाध्यक्ष कमल बाकलीवाल ने जानकारी दी कि समवषरण महामंडल विधान 4 अगस्त से 6 अगस्त तक होगा तथा इसका समापन 6 अगस्त को होगा तथा सभी से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्यार्जन करें ।
विधान में डॉ. राजकुमार गोधा, कमल बाकलीवाल, प्रदीप बडजात्या, शान्तिलाल पाटनी, प्रकाष पल्लीवाल, सुमेरचंद बज, मोहनलाल जैन, दीपक जैन एडवोकेट, निर्मल गंगवाल, निमेष जैन, प्रिया जैन, महावीर जैन, निर्मल गदिया, सुलोचना गोधा, मंजू पहाडिया, किरन जैन, मंजू गंगवाल, रानी पाटनी, रंजना दोसी, किरण जैन, शषि सेठी, कोकिला अजमेरा, मुन्नी देवी गदिया, गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संजय कुमार जैन
प्रवक्ता-9828173258
संलग्न फोटो
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha