चौसठ रिद्वी विधान सम्पन्न
अजमेर 18 अक्टूबर, 2024 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर मन्दिरजी में आज प्रातः की बेला में विष्वषान्ति की कामना चौसठ रिद्वी विधान का आयोजन सानंद पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि आज सोनीनगर जैन मन्दिरजी में भगवान आदिनाथकी वृहदषान्तिधारा करने का सौभाग्य डॉ. राजकुमार-अनुरोध गोधा परिवार व ललित कुमार पाटनी को प्राप्त हुआ । तत्पष्चात प्रथम मंजिल में नवनिर्मित पार्ष्वनाथ जिनालय में चौसठ रिद्वी विधान के पुण्यार्जक डॉ. राजकुमार-सुलोचना गोधा परिवार थे विधान में सबसे पहले नित्य नियम पूजन देवषास्त्र पूजन, आदिनाथ पूजन, भगवान पार्ष्वनाथ की पूजन तथा चौसठ रिद्वी विधान में 88 अर्घ श्रीफल मांडने पर समर्पित किये गये ।
डॉ. राजकुमार गोधा ने बताया कि यह विधान सर्वषान्ति प्रदायक, ऋद्विदायक विधान है । इस विधान में चौबीस तीर्थंकर उनके गणधर एंव चौसठ रिद्वीधारी मुनियों के लगभग 88 अर्घ चढाये गये । इस कामना के साथ की सर्व समाज एंव देष में शान्ति बनी रहे एवं सभी तरफ खुषियां छायी रहे ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि आज के विधान में शान्तिलाल पाटनी, मोहनलाल जैन, नवीन कासलीवाल, दीपक दोसी, संजय कुमार जैन, पारस दोसी, मनोज अजमेरा,ष्याम बडजात्या, प्रदीप बडजात्या, मनोज कासलीवाल, प्रकाष पल्लीवाल, सुमेरचंद बज, निर्मल गंगवाल, सुलोचना गोधा, रंजना दोसी, चंदा दोसी, मुन्नीदेवी, किरण देवी, मीनाक्षी कासलीवाल, प्रभा पाटनी, सीमा जैन, ममता दोसी मंजू गंगवाल, रेणु मित्तल, मंजू पहाडिया, निर्मला पाटनी,षषि सेठी आदि गणमान्य करीबन 80 जनो ने भाग लिया ।
वार्षिक कलषाभिषेक समारोह रविवार 30 अक्टूबर को
कोषाध्यक्ष कमल बाकलीवाल ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनीनगर जैन मन्दिर के वार्षिक कलषाभिषेक समारोह रविवार दिनांक 30 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 3.00 बजे मन्दिरजी प्रांगण में संगीतकार अंकित पाटनी के निर्देषन में सुन्दरमय भजनों की प्रस्तुती के साथ होंगें तथा साथ ही तपस्वियों का सम्मान भी किया जायेगा ।
संजय कुमार जैन प्रवक्ता 9828173258