अजमेर 16 अगस्त, 2025 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर अजमेर के प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोनीनगर जैन मन्दिर के प्रांगण में डॉ. राजकुमार गोधा व सहयोगी के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया एवं राष्ट्रगान सामूहिक रूप से संगीतमय ध्वनि के साथ गाया बाद में सभी को लडू वितरित किये गये । इससे पूर्व जिनेन्द्र भगवान के अभिषेक व वृहदषान्तिधारा सभी श्रावकों द्वारा की गयी ।
संजय कुमार जैन प्रवक्ता 9828173258
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha