आज उत्तम शौच धर्म तथा पुष्पदंत भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया
अजमेर 11 सितम्बर, 2024 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर मन्दिरजी आज प्रातः दसलक्षण धर्म पर्यूषण पर्व के चौथे दिन उत्तम शौच धर्म पर महामंडल विधान करते समय डॉ.आर. के गोधा ने कहा कि -शारीरिक और मानसिक स्वच्छता का उच्चतम स्तर । यह दिगम्बर जैन धर्म के दस लक्षणों में से एक है जो जैन धर्म के अनुयायियों के लिए महत्वपूर्ण है । उत्तम शौच का अर्थ है – शारीरिक स्वच्छता बनाये रखना जैसे कि नियमित स्नान करना, साफ कपडे पहनना और स्वच्छ भोजन करना।ं नकारात्मक विचारो से दूर रहना, सकारात्मक सोच रखना और मानसिक शान्ति तथा अपने वातारण को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाये रखना तथा अपने धार्मिक व आध्यात्मिक विकास को बढावा देना ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जनकारी दी कि आज भगवान पुष्पदंत का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया इस अवसर पर निर्मल नरेष गदिया द्वारा भगवान के नित्य नियम अभिषेक व वृहद शान्तिधारा तथा निर्वाण मोदक लाडू चढाया गया ।
तीन उपवास करने वालो की निकली तालोडी
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि आज सोनीनगर में तीन उपवास करने वालो में चिराग कासलीवाल, रिषभ दोसी, नमन बाकलीवाल की सामूहिक रूप से तालोडी गाजे बाजे के साथ दोसी हाउस से सोनीनगर मन्दिरजी तक जुलूस के रूप में निकली जिसमें सैकडो धर्मावलम्बी साथ चल रहे थे जिन्होंने मन्दिरजी पहुंच कर भगवान के सामने हाथ जोडकर अर्घ समर्पित किया तथा नियम लिया।
मंजू पहाडिया ने बताया कि रात्रि में 108 दीपको से महाआरती, नवकार जाप, भक्तामर पाठ व स्वाध्याय हुआ उसके पष्चात खुला प्रष्नमंच हुआ जिसके पुरस्कार कमल पुष्पा बाकलीवाल द्वारा प्रदान किये गये ।
संजय कुमार जैन प्रवक्ता 9828173258
संलग्न फोटो
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha