सोनीनगर महिला मंडल द्वारा लहरियां महोत्सव मनाया गया

0
6

अजमेर 25 जुलाई, 2025 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर अजमेर की सोनीनगर महिला मंडल की अध्यक्षा चंदा दोसी के नेतृत्व में बिरला वाटर पार्क व ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली में लहरियां व फागोत्सव महोत्सव मनाया गया ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि 24 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे बस को डाॅ. आर के गोधा द्वारा हरी झंडी दिखाकर बिरला वाटर पार्क व ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र के लिये प्रस्थान किया गया जहां पर सभी महिलाओं ने बिरला वाटर पार्क में बडी धूमधाम से वाटर पार्क का आंनद लिया । बिरला वाटर पार्क पवन जैन बढारी द्वारा सोनीनगर महिला मंडल को निःषुल्क उपलब्ध कराया गया जिसके लिये सोनीनगर महिला मंडल ने आपका हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया ।
मंजू पहाडिया ने बताया कि वाटर पार्क से सभी महिलायें लहरियां पहनकर नारेली पहुंची जहां पर फागोत्सव मनाया गया तत्पष्चवात भोजन ग्रहण किया गया । तथा रात्रि में भजन गाये गये, धार्मिक हाउजी खेली गयी व महाआरती की गई । वापस आते समय नाका मदार स्थित श्री जिनषासन तीर्थक्षेत्र की वंदना भी की गई ।
अन्त में अध्यक्षा चंदा दोसी ने सभी महिलाओं का हार्दिक अभिनंदन व धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि आगे भी आप सबका सहयोग मिलता रहेगा ।

आज से 16 दिवसीय प्रभु शान्तिनाथ भगवान की अराधना
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में सोलह दिवसीय शान्तिनाथ महामंडल विधान का आयोजन
श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर में आज से प्रारंभ हुआ ।
अध्यक्ष डाॅ. राजकुमार गोधा ने बताया श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में शान्तिनाथ भगवान की विषेष पूजा अर्चना जैन समाज द्वारा विष्व शान्ति की भावना के साथ की जाती है ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि आज प्रथम दिन मुख्य कलष स्थापना अषोक कुमार कोकिला अजमेरा द्वारा चारकोणीय कलष स्थापनकर्ता निर्मल नरेष गदिया, अषोक पिंकी बज, पारस-ममता दोसी, मीनाक्षी पियूष कासलीवाल परिवार द्वारा की गई तथा दीप प्रज्जवलन निर्मल मंजू गंगवाल द्वारा किया गया इससे पूर्व प्रातः जिनेन्द्र भगवान के नित्य अभिषेक व वृहदषान्तिधारा की गई । प्रतिदिन 120 अर्घ समर्पित किये जायेंगें । रात्रि में महाआरती के पष्चात णमोकार पाठ, भक्तामर पाठ आदि सम्पन्न होंगें ।

संजय कुमार जैन प्रवक्ता 9828173258

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here