सोने की गिन्नी, लैपटॉप एवं पदकों से होगा 500 प्रतिभाओं का बहुमान
सेवा न्यास प्रतिभा सम्मान 28 को सोनागिर में !
मुरैना (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन समाज की होनहार प्रतिभाओं का महाकुंभ 28 दिसम्बर को सोनागिर में होने जा रहा है । सेवा न्यास परिवार द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान में देशभर की लगभग 500 सजातीय प्रतिभाओं का बहुमान किया जाएगा ।
अखिल भारतीय दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी आगरा एवं कार्याध्यक्ष सीए कमलेश जैन गुरुग्राम के मार्गदर्शन में प्रतिभा सम्मान समारोह के राष्ट्रीय संयोजक रविन्द्र जैन जमूसर भोपाल, सुरेशचंद जैन सा.एक्स., रूपेश जैन दिल्ली अपनी टीम के साथ आयोजन की भव्यता के लिए जीजान से जुटे हुए हैं।
प्रतिभा सम्मान में देशभर से चयनित 500 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों का बहुमान किया जाएगा। देशभर से चयनित सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभाओं को सोने की गिन्नी, 3 प्रतिभाशाली बच्चों को लैपटॉप, सोने की गिन्नी, अन्य सभी प्रतिभाओं को स्वर्ण पदक, रजत पदक के साथ स्मृति चिन्ह, बैग, पैन, डायरी, बहुरंगी परिचय स्मारिका, छल्ला, कैलेंडर एवं अन्य उपहारों से सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान में कक्षा 10 एवम कक्षा 12 में 85% या इससे अधिक मार्क्स आने पर, किसी भी प्रान्त में मेरिट लिस्ट में नाम आने पर, इस वर्ष सीए, सीएस या आईसीडब्ल्यूए बनने पर, आईआईटी, क्लेट, आईआईएम, जीमैट मेडिकल की किसी भी परीक्षा द्वारा एडमिशन होने पर, किसी भी ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में विशेष योग्यता आने पर, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रशासकीय एवं शासकीय सेवाओं में चयन होने पर, मेडिकल कॉलेज में पी जी में चयन होने पर, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर कोई भी उपलब्धि जैसे खेल, शिक्षा और कोई भी पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त करने पर, ऐसी सभी प्रतिभाओं को विशाल एवम भव्य समारोह में सम्मानित किया जाता है । सम्मान के लिए चयनित प्रतिभाशाली बच्चों और उनके साथ आने वाले एक अभिभावक को रेलवे शयनयान का मार्ग व्यय भी प्रदान किया जाता है। सभी के आवास एवम भोजनादि की सभी व्यवस्थाएं आयोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं।
सेवा न्यास के मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक के अनुसार शनिवार 27 दिसंबर शनिवार शाम को सामूहिक महाआरती एवं रविवार 28 दिसंबर को प्रातः मूलनायक चंद्रप्रभु भगवान का सामूहिक महास्तकाभिषेक का आयोजन भी रखा गया है । समारोह में राज्यसभा सांसद नवीन जैन, सुप्रसिद्ध उद्योगपति प्रदीप जैन पीएनसी आगरा, सुरेशचंद जैन महक ग्रुप दिल्ली, से.नि. डीजी पवन जैन भोपाल, सुनील जैन इंडियन वूमेन सूरत सहित, समस्त न्यासीगढ़, सैकड़ों की संख्या में उद्योगपति, डॉक्टर, सीए, एडवोकेट, पत्रकार, बुद्धजीवियों सहित हजारों की संख्या में श्रावक श्रेष्ठि एवं साधर्मी बंधु सम्मिलित होंगे ।
प्रतिभा सम्मान के क्षेत्रीय संयोजक बालचंद जैन (मंत्री सोनागिर कमेटी) डॉ. ओमप्रकाश जैन मुरार, अनुराग जैन लश्कर द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार प्रतिभा सम्मान समारोह में देशभर से बहुतायत संख्या में साधर्मी बंधु, प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित होगें । आयोजन समिति द्वारा सभी आगंतुक महानुभावों के लिए परिवहन, आवास, स्वल्पाहार भोजनादि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करलीं हैं। आने वाले सभी लोगों को सोनागिर जी आवागमन हेतु दतिया एवं सोनागिर रेलवे स्टेशन पर वाहन उपलब्ध कराने का प्रबंध किया है ।
सेवा न्यास परिवार, प्रतिभा सम्मान टीम ने सभी न्यासियों, चयनित छात्र छात्राओं। अभिभावकों एवं समस्त सजातीय बंधुओं से समारोह में उपस्थित होने की अपील की है
















