सौंदर्य प्रसाधन त्वचा को पहुंचाते हैं नुकसान- — विद्यावाचस्पति डॉक्टरअरविन्द प्रेमचंद जैन भोपाल

0
106

हमारी स्‍किन बेहद नाजुक होती है इसलिए हमें पता होना चाहिए कि हम इस पर क्‍या लगा रहे हैं। मार्केट में मिलने वाले कई ऐसे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स हैं, जिनमें केमिकल्‍स होते हैं, इसलिए इन्‍हें लेने से पहले अपनी रिसर्च पूरी कर लें।
आज कल मार्केट में स्‍किन केयर से जुड़े ढेर सारे प्रोडक्‍ट्स मौजूद हैं, जो त्‍वचा को चमकदार, गोरा और यंग दिखाने के दावे से बिना रोक-टोंक बेचे जा रहे हैं। लेकिन क्‍या आपको लगता है कि कंपनी जो प्रोडक्‍ट हमें अच्‍छा बता कर बेच रही है, वह असल में हमारी स्‍किन के लिए फायदेमंद है भी या नहीं। जब स्‍किन केयर प्रोडक्‍ट्स चुनने की बात आती है, तो हम इंटरनेट पर अपनी रिसर्च शुरू कर देते हैं कोई एक प्रोडक्‍ट लेने का निर्णय आराम से कर लेते हैं।
मगर आप चाहे जितनी भी सावधानी बरत लें, आमतौर पर स्किनकेयर उत्पादों में कुछ जहरीले तत्व मिल ही जाएंगे, जो आपकी त्वचा को गंभीर नुकसान पहुंचा देंगे। तो अगली बार अपनी आंख बंद करके उत्पादों को खरीदने से पहले यह जरूर जान लें कि इन प्रोडक्‍ट्स में कौन-कौन से रसायन मिले हुए हैं…
आर्टिफिशियल कलर
आज कल फेस क्रीम और सीरम आदि में आर्टिफिशियल कलर का खूब प्रयोग किया जा रहा है। यह दिखने में तो अच्‍छे लगते हैं मगर स्‍किन पर जलन पैदा कर सकते हैं। इनसे हमारी त्वचा की कोशिकाओं को बहुत नुकसान पहुंचता है, जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं और मुंहासों की समस्‍या पैदा हो जाती है।
​मिनरल ऑयल
जिन लोगों की त्वचा मुहांसे से संक्रमित होती है, उनके लिए मिनरल ऑयल सबसे खराब माना जाता है। यह पोर्स को बंद कर देता है और ब्रेकआउट और अन्य त्वचा से जुड़ी परेशानियों का कारण बनता है।
अल्कोहल
अल्कोहल स्टरलाइजिंग उद्देश्यों के लिए अच्छा हो सकता है, क्योंकि यह बैक्टीरिया और त्वचा कोशिकाओं को प्रभावी रूप से डिजॉल्‍व करता है, हालांकि, यह आपके स्किनकेयर उत्पादों में नहीं होना चाहिए क्योंकि यह स्‍किन को ड्राय बनाता है और इसे नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए टोनर या एस्ट्रिंजेंट खरीदते समय, सुनिश्चित करें कि इसमें आइसोप्रोपिल अल्कोहल न हो।
फ्रेगनेंस
त्वचा विशेषज्ञ हमेशा फ्रेगनेंसी-फ्री स्किनकेयर प्रोडक्‍ट को अपनाने की सलाह देते हैं, क्योंकि खुशबू से कोलेजन के टूटने का कारण बन सकता है। इस तरह के प्रोडक्‍ट सेंसिटिव स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं। यह स्‍किन के अंदर की लेयर को डैमेज करते हैं।
​पैराबेन
पैराबेन एक खतरनाक केमिकल है, जो आमतौर पर मॉइस्चराइजर, शैंपू और सीरम से लेकर क्रीम, लोशन और टूथपेस्ट में इस्तेमाल किया जाता है, ताकि उत्पादों की उम्र को बढ़ाया जा सके। पैराबेन के कारण चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आ जाती हैं।
​हाइड्रोक्विनोन
हाइड्रोक्विनोन एक विवादित स्‍किन लाइटनर एजेंट है, जो कई देशों में बैन किया जा चुका है। मगर अभी भी इसका उपयोग कुछ स्किनकेयर और मेकअप उत्पादों में किया जा रहा है। जो लोग इसका नियमित उपयोग करते हैं, उनकी स्‍किन पर जलन, रैशेज, ब्लिस्टरिंग और ड्रायनेस दिख सकती है।
उपरोक्त उत्पादों की अपेक्षा हमारी प्रकृति में ऐसे बहुत सारी औषधीय ,जड़ी बूटियां हैं जिनसे हम हानिरहित अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आजकल जानकारियां उपलब्ध हैं पर हम रेडीमेड उत्पादों पर भरोसा के साथ सुगमता से उपलब्ध हैं इस कारण प्रयोग करना सरल हैं पर जब उनकी प्रतिक्रियाएं होती हैं तब उनके दुष्परिणाम बहुत घातक होते हैं। घर में बनाये और उपयोग करे। जो सस्ते के साथ लाभप्रद होते हैं।
विद्यावाचस्पति डॉक्टर अरविन्द प्रेमचंद जैन संरक्षक शाकाहार परिषद् A2 /104 पेसिफिक ब्लू नियर ,डी मार्ट होशंगाबाद रोड, भोपाल 462026 मोबाइल 09425006753

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here