सोढा मोटर्स द्वारा विशाल निःशुल्क कृत्रिम पाँव शिविर संपन्न कार्तिक पी. नायक के जन्मदिन पर सेवा कार्य का आयोजन

0
1

हुब्बल्ली
शोधा मोटर्स प्रा. लिमिटेड एवं ऑल इंडिया जैन यूथ फेडरेशन – महावीर लिंब सेंटर, हुब्बल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किम्स स्थित महावीर लिंब सेंटर परिसर में एक विशाल निःशुल्क कृत्रिम पाँव शिविर का सफल आयोजन किया गया।
यह विशेष सेवा शिविर शोढा मोटर्स के निदेशक कार्तिक पी. नायक के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न भागों से आए सैकड़ों दिव्यांगजनों को कृत्रिम पाँव लगाए गए।
शिविर का उद्घाटन फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष  महेंद्र सिंघी, सोढा मोटर्स के महंतेश हुगार, अक्षता हुले एवं वनिता यातगेई के कर-कमलों द्वारा लाभार्थियों को कृत्रिम पाँव प्रदान कर किया गया।
महावीर लिंब सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष  महेंद्र सिंघी ने अपने संबोधन में कहा कि इस सेवा शिविर के सफल आयोजन में सोढा टोयोटा प्रा. लि., जो उत्तर कर्नाटक का सबसे बड़ा एवं विश्वसनीय शोरूम है, का स्नेहपूर्ण सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि सोढा मोटर्स के सभी पदाधिकारियों की पूरे मन से की गई सहभागिता ने इस सेवा को अविस्मरणीय बना दिया है, जिसके लिए उन्होंने हार्दिक आभार व्यक्त किया।
फेडरेशन के सह मंत्री  महावीर कुंदुर ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर लिंब सेंटर अब तक 300 से अधिक सेवा शिविरों के माध्यम से न केवल दक्षिण भारत बल्कि देश के विभिन्न कोनों में 55,000 से अधिक दिव्यांगजनों को कृत्रिम पाँव प्रदान कर उन्हें स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य कर चुका है। उन्होंने कहा कि यह पुनीत कार्य अनेक दानदाताओं एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ही संभव हो पाया है।
इस अवसर पर लिंब सेंटर के कन्वीनर  सुभाष डंक ने सभी सहयोगियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्यों से जुड़ने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here