सोशल मीडिया फाउंडेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक उदयपुर में होगी

0
1

पुणे (महाराष्ट्र)

सोशल मीडिया फाउंडेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक 23 अगस्त को* सोशल मिडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं जाज्वल्य न्यूज के संपादक योगेश भंडारी ने बताया कि शाश्वत धाम तुलसी सराई के पास एअरपोर्ट रोड उदयपूर राजस्थान मे होगी। पत्रकारिता एवं मीडिया जगत के दिग्गज, समाजसेवी, राजनीतिज्ञ श्री किशोरभाई भंडारी (पुणे) द्वारा स्थापित.
सोशल मीडिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक 23 अगस्त को उदयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अखिल बंसल द्वारा आयोजित की गई है, जिसमें पूरे भारत से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेंगे और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएँगे। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” ने बताया कि इस स्वर्णिम सुअवसर पर सोशल मीडिया के संस्थापक किशोरभाई भंडारी, डॉ अखिल बंसल जयपुर, अर्जुन सिंह चंदेल उज्जैन, जीतेन्द्र शाह धुलिया, प्रवीण भंडारी शिरूर, डॉक्टर नितिन शर्मा उदयपूर, राजेश नाहर खेतिया, एडवोकेट राजेश मुथा जयपुर ,प्रदीप जैन इंदौर, कांतीलाल राका पुणे, अनिल जैन दिल्ली, अनिल शर्मा, पवन माकन अहमदाबाद, रीना सिन्हा मुंबई, एन पी अग्रवाल भोपाल, प्रशांत मानेकर नागपूर, हेमंत जैन इंदोर, सुरेंद्रकुमार सलंबर, डॉक्टर राजीव प्रचंडीया अलिगड गोपाल राजपूत दिल्ली सभी पत्रकार भी उपस्थित रहेंगे। सोशल मीडिया फाउंडेशन में पूरे भारत से पत्रकारिता, मीडिया, लेखक, समाजसेवी, राजनेता, सामाजिक प्रभावक आदि क्षेत्र के लोग शामिल हैं। इसके सदस्यों की संख्या एक हजार से अधिक है जो सभी क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा 9414764980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here