श्री सुरेश जी सेठी एवं स्नेह प्रयास टीम के नेतृत्व में 25/09/2025 से 08/10/2025 तक एक चिरस्मरणीय यादगार शानदार महावंदन कभी भी नहीं भूलने वाली प्रत्येक साधर्मी स्नेहीजनों द्वारा अपने जीवन के विलक्षण अदभुत अद्वितीय यात्रा करीब 450 यात्रियों की सहभागिता से अकल्पनीय आत्मिक संतुष्टि के साथ सभी क्षेत्रों में शानदार सुव्यवस्था के साथ यात्रा अष्टापद बद्रीनाथ केदारनाथ हरिद्वार दिल्ली आदि सम्पन्न करते हुए कोलकाता वापसी पर सियालदाह स्टेशन पर रंग बिरंगी गुलाल से आवभगत करते हुए सुरेश पाटनी, महावीर जैन,विनीत टोंगिया, भरत गंगवाल, सुरेंद्र नेताजी कमल काला आदि साथ में सुमित , कशिश बगडा , नेहा बडजात्या आदि आप सभी तीर्थयात्रियों की मंगल कामना के साथ भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी का अभिवादन किया गया।
महावीर जैन ने यह जानकारी दी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha