जयपुर स्नेहिल वनिता संघ ,महिला श्राविकाओं ने एक दिवसीय धार्मिक याञा की शुरुआत में सर्वप्रथम बड के बालाजी में भगवान चन्द्र प्रभजी की पद्मासन मूर्ती के दर्शन की शुरुआत की , बाद में यात्रा संघ बगरु में 105 श्री भरतेश्वरीमति माताजी स संघ के दर्शन किए जहां भरतेश्वरमतिमाताजी,भव्यमति माताजी व अन्य माताजी व संघ की दीदियों आदि के दर्शन किये, आर्यिका श्री के मंगल प्रवचन बाद,मंदिरजी के दर्शन किए व नाश्ता कर आगे रवाना हुये बाद में उक्त संघ मोजमाबाद पहुंच कर बडे मंदिरजी में भगवान आदिनाथ व अन्य बडी मूर्तियों के दर्शन कर माधोराजपुरा पहुंचे ।भगवान पार्श्वनाथ के ऊपर मंजिल में दर्शन कर नीचे ज्ञानमति माताजी के मंदिर में दर्शन किये व संघ की अध्यक्षा श्रीमति लताजी का जन्मदिन बडी सादगी से मनाया,सभी महिलाओ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी व फिर चकवाडा के दर्शन कर गुणस्थली पहुंचे । मंदिरजी व गुणसागरजी महाराज की समाधि स्थली के दर्शन कर सभी ने भोजन किया व फागी रवाना हुये ।वंहा बिराजमान माताजी के दर्शन किए तथा मंदिर जी के दर्शन कर जयपुर के लिए रवाना हुये।इस याञा के समापन पर विनिता संघ की कोषाध्यक्ष डां शान्ति जैन ” मणि ” ने सभी महिला श्राविकाओं का आभार व्यक्त किया।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान