स्मृति शेष प्रभा देवी जैन

0
5

राजेश जैन दद्दू

इंदौर की दिगंबर जैन परवार समाज के उदार हृदय, धर्मनिष्ठ एवं रेडीमेड
वस्त्र निर्माण उद्योगपति स्वर्गीय श्री गुलाबचंदजी जैन(के एस गारमेंट परिवार )की धर्मनिष्ठ धर्मपत्नी एवं श्री कैलाश, विनोद,सतीश एवं सुनील जैन की मां श्रीमती
प्रभादेवी जैन के निधन का समाचार शोकं संतप्त करने वाला है।
श्रीमती जैन ने अपने गृहस्थ जीवन को संयम धर्म से सजाकर त्याग व वीतराग धर्म का पालन करते हुए जीवन जिया, वे प्रतिमा धारी थीं और लंबे समय से
अस्वस्थ भी थीं लेकिन अस्वस्थ होने के बावजूद भी उन्होंने देव दर्शन, पूजन स्वाध्याय जाप व्रत उपवास आदि के नियमों का शारीरिक क्षमता अनुसार नियमित रूप से पालन किया । संभवत उन्हें अपनी- मृत्यु का पूर्वानुमान हो गया था, इसलिए उन्होंने अपने परिवार जनों के समक्ष दीक्षा अंगीकार करने की भावना 2 दिन पूर्व व्यक्त की थी, परिवार जनों द्वारा उनकी इस इच्छा से उदयनगर में विराजमान वंदनीय आर्यिका दृड़मति माताजी को भी अवगत किया गया था । माताजी आज प्रातः उन्हें संबोधने उनके तिलक नगर स्थित निवास पर भी आने वाली थीं , लेकिन उनके आने के पूर्व ही उनका प्रभु से मिलन हो गया।
श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय परिसर छत्रपति नगर में उन्होंने एक कक्ष का निर्माण भी कराया एवं उनकी प्रेरणा से परिवार के सदस्यों ने भी जिनालय निर्माण में तन मन धन से सदेव सहयोग प्रदान किया। के एस परिवार न केवल धर्मनिस्ठ है बल्कि उदार हृदय, पर दुखकातर भी है और धर्म ,समाज, संस्कृति, जीव दया एवं मानव सेवा, मंदिर निर्माण एवं तीर्थों के जीर्णोद्धार के लिये भी तन मन धन से समर्पित रहता है।
उनके निधन पर मैं अपने
परिवार की ओर से एवं श्री आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर शोक संतप्त के एस परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रेषित करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं
शांति तुल्यं तपो नास्ति
डॉ जैनेंद्र जैन कार्याध्यक्ष आदिनाथ जिनालय ट्रस्ट
छत्रपति नगर इंदौर
राजेश जैन दद्दू मीडिया प्रभारी दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन
श्रीमती मुक्ता जैन अध्यक्ष दिगंबर जैन परवार समाज महिला संगठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here