डॉ जितेंद्र कुमार सोनी वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी के चरण पादुका अभियान से प्रभावित होकर 50 जोड़ी चप्पल का वितरण
फागी संवाददाता
सीकर दिनांक 11 दिसंबर 2024 बलराम नगर सीकर हर्ष रोड दिव्य ज्योति दृष्टिहीन विद्यालय साथ ही हर्ष रोड स्थित दशरथ मनोविज्ञान विद्यालय में सर्दी के मोसम में बच्चों को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में समाज सेवी प्रियंक गंगवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 77 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए, उक्त स्वेटरों को संतोष देवी, महावीर प्रसाद, विजय कुमार अमिता देवी विकास कुमार रोहन कुमार ठोलिया के सौजन्य से उपलब्ध करवाये गये। इस मौके पर प्रियंक जैन, निर्मला शेखावत, नईम तंवर ,आशा शेखावत, अभय सिंह, बजरंग सिंह कौशिक आदि मौजूद रहे। शीतलहर के बढ़ने के कारण जरूरतमंदों को ठंड से निजात पाने के लिए स्वेटर का वितरण किया गया सभी को आगे प्रियंक गंगवाल ने बताया कि ऐसे टाइम इन सभी व्यक्तियों को आगे आना चाहिए इससे जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र मिल सके। साथ ही मंगलवार को संध्याकालीन डॉ जितेंद्र कुमार सोनी आईएएस अधिकारी के चरण पादुका अभियान से प्रभावित होकर संतोष देवी महावीर प्रसाद के सहयोग से जिला जेल में जरूरतमंद बंदियों को 50 चप्पल जोड़ियां का वितरण किया गया उक्त समय उप कारापाल निसार अहमद,चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विकास बाजिया,प्रदीप चाहर,प्रियंक जैन आदि की मौजूदगी में चप्पल जोड़ियां का वितरण किया गया।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान