सिहोनियांजी में रखी गई नवीन जिनालय की आधार शिला

0
16

शांतिधारा एवम शांति विधान सहित हुए अनेकों आयोजन

सिहोनियां/मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र सिहोनियांजी में भव्य आयोजन के दोरान श्री चंद्रप्रभु जिनालय की आधार शिला रखी गई ।
समाजसेवी राजीव जैन “रोमी” द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पूज्य गुरुदेव अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के आशीर्वाद एवम युगल मुनिराज श्री शिवानंद जी महाराज व मुनिश्री प्रश्मानंद की महाराज को पावन प्रेरणा से पटेल नगर दिल्ली निवासी चौधरी मोहित जैन “चीकू” ने एक नवीन जिनालय के निर्माण का संकल्प लिया था । नवीन जिनालय निर्माण के संकल्प को पूरा करने बाबत आज जैन तीर्थ सिहोनियांजी में एक भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मंत्रोचारण के मध्य नवीन जिनालय का शिलान्यास करते हुए जैसवाल जैन परिवार के पुनविया गोत्रिय चौधरी मोहित जैन “चीकू” ने अपने परिजनों के साथ नवीन जिनालय की आधार शिला रखी ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः मूलनायक भगवान श्री शांतिनाथ जी, श्री कुंथनाथ जी व श्री अरहनाथ भगवान का जलाभिषेक, शांतिधारा एवम पूजन किया गया । प्रतिष्ठाचार्य पंडित मनोज शास्त्री अहारजी के आचार्यत्व में श्री शांतिनाथ विधान का आयोजन किया गया । समस्त अनुष्ठान में पंडित संजय शास्त्री एवम पंडित महेंद्र शास्त्री सिहोनियां ने सहयोग प्रदान किया ।
प्रतिष्ठाचार्य द्वारा मंत्रोचारण के मध्य टीकमचंद जैन, धन्नालाल जैन, राजीव जैन, श्रीमती मुन्नीदेवी जैन, चौधरी मोहित जैन चीकू – मनीषा जैन, मनोज विमलेश जैन, शुभम जैन ने नवीन जिनालय की आधार शिला रखी । आधारशिला के स्थापित करते ही पूरा पांडाल श्री जिनेंद्र प्रभु के जय जयकारों से गूंज उठा । उपस्थित सभी बंधुओं ने चौधरी परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके पुण्य की अनुमोदना की ।
ज्ञात हो कि आगरा निवासी स्व. चौधरी इंद्रभान जैन के सुपुत्र चौधरी मोहित जैन “चीकू” पटेल नगर दिल्ली, अतिशय क्षेत्र सिहोनियाजी में 30 गुणा 40 का नवीन जिनालय का निर्माण करा रहे हैं । उक्त जिनालय में तीन वेदिया एवम तीन शिखर निर्मित होगें । नवीन जिनालय में मुलनायक श्री चंद्रप्रभु भगवान के साथ ही अति प्राचीन तीर्थंकरों की प्रतिमाओं को विराजमान किया जायेगा । उक्त मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 05 फरवरी से 10 फरवरी तक आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के ससंघ सान्निध्य में होना प्रस्तावित है ।
श्री चंद्रप्रभु जिनालय के शिलान्यास के पावन अवसर पर क्षेत्र कमेटी के परम संरक्षक जिनेश जैन अंबाह, संरक्षक आशीष जैन सोनू, पंचाराम जैन, रामनिवास जैन, हरीश चंद जैन, वीरेन्द्र कुमार जैन, महावीर प्रसाद जैन, राम स्वरुप जैन, अंवरीश जैन, कुंजल जैन, राजीव जैन रोमी, मुन्नालाल जैन, संजीव जैन, विजय जैन, देवेन्द्र जैन, अंकित जैन, सुरेशचंद जैन, प्रकाशचंद जैन, दिनेश जैन, डोवी जैन, मनोज जैन नायक, अजय जैन अल्लू, पंकज जैन सहित दिल्ली, आगरा, मुरैना, अम्बाह, राजाखेड़ा, शमशाबाद, धौलपुर ग्वालियर सहित सैकड़ों की संख्या में साधर्मी बंधु उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here