सिद्धक्षेत्र चम्पापुर

0
2

श्री वासुपूज्य जिनेंद्राय नमः

सभी को सादर जय जिनेन्द्र

हम सभी की तरफ से आप सभी को दिनांक 28 अगस्त 2025 से शुरु हो चुके जैन धर्म के सबसे बड़े त्योंहार दसलक्षण महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

दसलक्षण महापर्व
28 अगस्त 2025 से 6 सितंबर 2025 तक हैं इन 10 दिनों मे आपकी तपस्या,आराधना,भक्ति, सुख शाता पूर्वक पूर्ण हो एवं सभी का जीवन मंगलमय हो।

हम जिनेंद्र प्रभु से प्रार्थना है कि आप सभी लोगों को इतनी अनुकूलता रहे कि आप सभी लोग दशलक्षण महापर्व में अच्छे से दर्शन,अभिषेक,शांति धारा,पूजन,स्वाध्याय,व्रत एवं उपवास आदि धार्मिक क्रियाकलाप करते हुए एवं दस धर्मो(उत्तम क्षमा,उत्तम माद्रव,
उत्तम आर्जव,उत्तम सोच,
उत्तम सत्य,उत्तम संयम,
उत्तम तप,उत्तम त्याग
उत्तम आकिंचन,उत्तम ब्रह्मचर्य क्षमावाणी महापर्व)की पूजा एवं ध्यान करते हुए अधिकाधिक पुण्य का संचय कर सके।

आपके साथ सदा आपके पास

श्री बंगाल बिहार उड़ीसा दिगम्बर तीर्थ क्षेत्र कमिटी कोलकाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here