सिद्धचक्र महामण्डल विधान का सम्पूर्ण विधि विधान से हुआ समापन

0
74

आज दिनांक 12 मई 2024 – श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मंदिर महावीर मार्ग, केसरगंज अजमेर में परम पूज्य आचार्य श्री 108 वसुनंदीजी महाराज के सुयोग्य शिष्य परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद जी मुनिराज, पूज्य मुनि श्री सदानंद जी मुनिराज व क्षुल्लक श्री पूर्णानंद जी महाराज के सानिध्य मे अनंतानंत श्री सिद्ध परमेष्ठी भगवान की दिव्य महाअर्चना का अनुष्ठान व श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान महोत्सव अर्घ सम्पर्पित करते हुए सिद्ध प्रभु की महाअर्चना पूजा पूर्ण भक्तिभाव से सम्पन्न हुई।
यह जानकारी देते हुए विनीत कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत आज रविवार को प्रातः  6.15 बजे से श्रीजी के कलषाभिषेक एवं शांतिधारा कार्यक्रम सम्पन्न हुये। आज रविवार को प्रातः 6.30 बजे जिनाभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजा एवं मण्डल विधान पूजन, प्रातः 8ः30 बजे विष्व शांति महायज्ञ किया जिसमें मंत्रों पूर्वक विधि विधान से हवन किया गया, पूर्ण आहूति दी गयी एवं विधान मण्डल का विसर्जन किया गया तत्पष्चात् प्रातः 09.15 बजे श्री जिनेन्द्र भव्य रथयात्रा केसरगंज जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर संत फ्रान्सिस हॉस्पीटल से होते हुए राजकीय महाविद्यालय चौराहा, मदन गोपाल रोड, केसरगंज गोल चक्कर से लेकर आर्य समाज रोड, स्टेषन रोड, गांधी भवन चौराहा, मदार गेट, क्लॉक टॉवर, सिनेमा रोड, आदिनाथ मार्ग पड़ाव होते हुए पुनः केसरगंज जैन मंदिर पहंुची जुलुस में एक हाथी, एक स्वर्णमयी रथ, तीन बैण्ड, पॉच घोड़ी, पॉच घोड़े, 11 बग्गी, 15 ढोल एवं जिनवाणी रथ रथयात्रा के साथ चले। जुलूस में महिला, पुरूष व बच्चे धर्म ध्वजा ले कर जय घोष के साथ आगे आगे चले। रथ यात्रा का मदन गोपाल रोड व्यापारिक संघ, आर्य समाज मार्ग व्यापारिक संघ, महावीर मार्केट मदार गेट व्यापारिक संघ, कबीर मार्केट व्यापारिक संघ, ओल्ड आयरन व्यापारिक संघ, आदिनाथ मार्ग पड़ाव व्यापारिक संघ एवं कोठारी परिवार के द्वारा भी स्वागत किया गया। जगह-जगह श्रीजी के रथ की आरती उतारी गयी, स्वागत द्वार सजाये गये व फरियों से रथ यात्रा स्वागत किया गया।
यह जानकारी देते हुए मंत्री लोकेष ढिलवारी ने बताया कि आज की भव्य एवं ऐतिहासिक रथ यात्रा में स्वर्णमयी रथ में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को विराजमान करने का सौभाग्य अनुप कुमार रोहन कुमार प्रतीक कुमार दनगसिया परिवार को प्राप्त हुआ। भगवान के सारथी बनने का सौभाग्य पवन कुमार गौरव कुमार बढ़ारी परिवार, खवासी बनने का सौभाग्य अनुप कुमार रोहन कुमार प्रतिक कुमार दनगसिया परिवार को, प्रथम चवरकर्ता रमेषचन्द कमल कुमार नायक परिवार व प्रमोद कुमार धमेन्द्र कुमार पुनविया परिवार को प्राप्त हुआ। आज जाप अनुष्ठान मंगल कलष स्थापनाकर्ता परिवार विधान के कुबेर इन्द्र रूपेष कुमार सोनिल कुमार श्रीमती रेखा जैन दनगसिया परिवार रहे जो गजरथ पर सवार होकर रत्नो की वृष्टि करते हुए पूरे रथयात्रा में चले। परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद जी मुनिराज व परम पूज्य मुनि श्री सदानंद जी मुनिराज का आज रथयात्रा में सानिध्य प्राप्त हुआ।
यह जानकारी देते हुए उत्सव संयोजक स्वदेष ढिलवारी ने बताया कि दोपहर 12ः15 बजे प.पू. उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी महाराज के मांगलिक उद्बोधन देते हुए कहा कि विधान के समापन पर सकल दिगम्बर जैसवाल जैन समाज अजमेर एवं मंदिर कमेटी एवं जिनषासन तीर्थ क्षेत्र कमेटी अन्य कमेटियों के द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया इसके लिए वह साधुवाद के पात्र है। केसरगंज जैन मंदिर में 20 वर्षो के पश्चात् ऐतिहासिक व भव्य सिद्धचक्र महामण्डल विधान सम्पन्न हुआ जिसमें प्रत्येक परिवार ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रत्येक प्राणी को परस्पर प्रेम पूर्वक रहना चाहिये। समाज में आपसी भाईचारा, मेल मिलाप होना चाहिये। आज के दिन हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिये की जब भी धार्मिक आयोजन हो रथयात्रा निकले हम सबको पूर्ण श्रृद्धा निष्ठा भक्ति के साथ रथयात्रा का स्वागत करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि धार्मिक आयोजनों में सभी का सहयोग प्राप्त करना चाहिये जिस प्रकार सुई भी काम आती है एवं कैची भी काम आती है जब जिसकी आवष्यकता होती है तो वह समय पर काम आती है। हमें सुई बनना है कैची नहीं। हमें जोड़ना है काटना नहीं। जोड़-जोड़ कर आगे बढ़ते जाना ही सच्चा धर्म है। मानव धर्म ही सच्चा धर्म है।
इसी क्रम में प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रहमचारी संजय भैया एवं संगीतकार सुनील जैन एण्ड पार्टी एवं पुजारी भाईयों का मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। दोपहर 12.30 बजे भगवान महावीर स्वामी के कलाषाभिषेक प.पू. उपाध्यक्ष वृषभानंद जी के सानिध्य व बा.ब. संजय भैया के कुषल निर्देषन में सैकड़ो पुजारियोे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। तत्पष्चात् पुर्ण्याजक अभय कुमार नितिन कुमार अर्पित कुमार साहबजाज परिवार अहमदाबाद के द्वारा सकल दिगम्बर जैन समाज अजमेर का वात्सल्य भोजन केसरगंज जैन मंदिर पर आयोजित किया गया।
इस दौरान मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन बढारी, मंत्री लोकेष जैन ढिलवारी, अभय कुमार साहबजाज, स्वदेष ढिलवारी, अषोक जैन एडवोकेट, वीरेन्द्र कुमार जैन बाडमेर वाले, मनोज जैन कोलानायक कलकत्ते वाले, विनीत कुमार जैन साहबजाज, वीरेन्द्र जैन बढारी, नीरज जैन सुथनिया, विनीत जैन उन्नैरिया, राहुल जैन पंचगईया, धनेष दनगसिया, राजकुमार पॉण्डया, विनित कोठारी, संजय साहबजाज, अरूण कोठारी, सुदीप कोहले, मनीष साहबजाज, अमित चडौसिया, जयचन्द पॉण्डया, अनुप दनगसिया, आषीष कोठारी, नितिन जैन पॉण्डया, राजीव जैन निराला, अनिल निराला, हेमेन्द्र बढ़ारी सहित अनेक समाजबन्धु मौजूद रहे।

भवदीय
(विनित कुमार जैन)
कमेटी सदस्य
मो. 9414281335

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here