सिद्वचक्र महामंडल विधान एवं श्री नन्दीश्वर द्वीप महामंडल विधान प्रारंभ

0
2
अजमेर 30 अक्टूबर 2025 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर अजमेर में कार्तिक माह की अष्टान्हिका महापर्व के अवसर पर आज से पार्श्वनाथ  जिनालय में श्री सिद्वचक्र महामंडल एंव श्री नन्दीश्वर द्वीप महामंडल विधान डाॅ. राजकुमार गोधा के निर्देशन में मंडल पर मंगल कलश स्थापना निर्मल नरेश गदिया परिवार द्वारा की गई ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक माह में अष्टान्हिका महापर्व मनाया जाता है जो दिनांक 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक चलेगा । आज प्रातः मुख्य मूलनायक आदिनाथ भगवान के कलश व शान्तिधारा प्रदीप बडजात्या द्वारा एवं सुनील जैन, ललित पाटनी, सिद्वार्थ अजमेरा, अविनाश सेठी, दिनेश मित्तल द्वारा की गई ।
कार्तिक मास में यह विधान इसीलिये किया जाता है कि गृहस्थजनो के जीवन भर में हुए ज्ञात-अज्ञात पापों के प्रायश्चित के लिए एक बार सिद्वचक्र एंव नन्दीश्वर महामंडल विधान अवश्य करना चाहिये । इसे सर्वसिद्विदायी और मंगलकारी विधान के रूप में जाना जाता है ।
सांय भक्तामर पाठ, णमोकार पाठ व 108 दीपको से सामूहिक
 महाआरती की गई ।
संजय कुमार जैन प्रवक्ता 9828173258

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here