सिद्ध क्षेत्र गजपंथा में आचार्य मुनि चंद्रगुप्त महाराज के परम सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया

0
33

वर्षा योग की कलश स्थापना 28 जुलाई को संपन्न होगी

21 जुलाई 2024 रविवार
, गजपथा तीर्थ क्षेत्र पर अध्यक्ष जी सुमित जी काला ल महिला मंडल के अध्यक्ष मंजूषा पहाड़ी पारस लुहाड़िया मनोज पाटनी सुभाष जैन
सिद्धेश्वर द्वारा महाराज की पाठ पक्षालन की शास्त्र बेड महिला मंडल द्वारा किया गया
मंगलाचरण की प्रस्तुति जैन गजट के संवाददाता महावीर शराब की नैनवा राजस्थान से आए हैं उन्हें करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर उन्होंने अपने विचार रखें
मुनिराज ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर बताया कि आज के दिन ही भगवान महावीर के पास गौतम गुर्जर आए थे जब डिवीजन नौकरी तब उन्होंने बतलाया था कि दिव्या धानी किन कर्म से नहीं ऐसा आज के दिन ही भगवान महावीर ने अपने उद्बोधन में बताया था
मुनिराज ने यह भी बताया कि यह सिद्ध क्षेत्र गजपंथा बहुत ही पूज्य जन्मस्थली है यहां से असंख्यात मुनि मोक्ष गए हैं
इस भूमि का कण कण पूज्य मुनिराज ने बताया
राजस्थान जिला कोटा से एक बस में 50 भक्तों को मुनिराज ने अपना आशीष दिया व कहा कि धर्म से बढ़कर इस संसार में कोई दूसरी वस्तु ही नहीं है धर्म के द्वारा ही सभी वस्तुएं अपने आप ही प्राप्त होने लगती है
महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा संवाददाता जैन गजट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here