नैनवा जिला बूंदी 3 जुलाई गुरुवार 2025
अग्रवाल दिगंबर जैन बड़े मंदिर से प्रातः 7:00 बजे भगवान की गठ, यात्रा प्रारंभ हुई जो सदर बाजार मालदेव चौक होते हुए शांतिवीर स्थल पर पहुंची
सभी कार्य को प्रतिष्ठाचार्य दिल्ली से बाल ब्रह्मचारी अमन भैया द्वारा संपन्न कराया
धर्मस्थल पर कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजा रोहण से किया गया
इसका सौभाग्य राजेंद्र कुमार प्रमोद कुमार अमित जैन शाह परिवार
भगवान का अभिषेक करने का सौभाग्य श्रीमती कमलाबाई नरेंद्र रोहित निखिल हरसोला परिवार ने सौभाग्य प्राप्त किया
दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य
मुनि भक्त नेहरू नगर भोपाल से आए श्रीमती आशा जैन शशि गोयल निधि जैन ने किया
सिद्ध चक्र मंडल विधान से श्रीपाल का कुष्ठ रोग दूर हुआ
जैन मुनि प्रज्ञान सागर महाराज धर्म धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया
नैनवा नगर में यह विधान पहली बार हो रहा है इसमें बैठने वालों को बहुत बड़ा उनके पुण्य है जो इस विधान में बैठकर 8 रोज तक प्रभु की आराधना करेंगे अपार धर्म लाभ प्राप्त होगा
मैना सुंदरी द्वारा इस विधान में भगवान की भक्ति आराधना करके अपने पति को पुष्ट रोग हो गया था उसी का जल छिड़कने मात्र से श्रीपाल का कुष्ट रोग दूर हुआ था ऐसा मुनि ने बताया
इस विधान की भक्ति आराधना से परिवार जनों के सभी कष्ट दूर होते हैं अपने परिवार घरों में मंगल मंगल होना मुनि ने बताया
ऐसे विधान में स्वर्ग से देवलोक इंद्र भी आराधना करते पृथ्वी पर आते हैं
मुनि की वैया वर्ती करके पुण्य प्राप्त होता है
जैन मुनि प्रसिद्ध सागर महाराज ने
बताया की मुनि की रात्रि को वैया वर्ती करने भक्त पहुंचते हैं
उन्होंने यह भी बताया साधुओं किसी प्रकार की व्यवस्था की आवश्यकता नहीं होती
यह तो भक्त अपने पुण्य के लिए साधु की वैया वर्ती करने पहुंचते हैं
यह भी धर्म प्रभावना का एक बहुत बड़ा अंग है
महावीर कुमार जैन सरावगी
वर्षा योग समिति प्रचार मंत्री
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha