नैनवा जिला बूंदी राजस्थान 23 जुन सोमवार 2025
धर्म नगरी नैनवा में आचार्य विनिश्चय सागर महाराज के परम प्रभावक परम शिष्य मुनि 108 प्रज्ञान सागर महाराज मुनि 108 प्रसिद्ध सागर महाराज के परम सानिध्य में 3 जुलाई से 10 जुलाई तक सिद्ध चक्र महामंडल विधान अपार धर्म प्रभावना से किया जा रहा है
प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी नमन भैया सरूरपुर कला द्वारा विधान संपन्न कराया जाएगा
पहली बार नैनवा की पावन धरती पर महाराज जी के सानिध्य में ऐसा विधान होने जा रहा है
शांति वीर धर्म स्थल 20 पथ समाज द्वारा
वर्षा योग समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन बरमूडा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है
सभी पात्रों का चयन बोलियों द्वारा किया गया है
बाहर के मुनि भक्तों की संभावना है विधान में बैठने वालों की
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha