राजेश जैन दद्दू
इंदौर
*आज दिनांक 25 नवम्बर को दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन के राष्ट्रीय शिरोमणि संवरक्षिका एवं अनेको धार्मिक पारमार्थिक संस्थाओं की प्रमुख पर दुख कातर जैन समाज गौरव सरल सहज सुलभ श्रीमती पुष्पा प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल का जन्मदिवस है । फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने कहा कि आप स्वस्थ रहें मस्त रहे और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन को पुष्पित पल्लवित करते रहे। इस शुभ दिवस पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी विनय जैन अश्विन जैन एवं दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन हंसमुख गांधी आजाद जैन टीके वेद सुशील पांड्या भुपेंद्र जैन प्रदीप गंगवाल मंयक जैन एवं श्रीमती रेखा जैन श्रीफल श्रीमती मुक्ता जैन आदि समाज जन ने बधाई दी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












