श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कस्बे के सभी जिनालयों में णमोकार महामंत्र का किया आयोजन

0
59

फागी कस्बे में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में व्यापार मंडल महासंघ की अगुवाई सम्पूर्ण समाज के सहयोग से फागी के मुख्य बाजार में साज सज्जा के द्वारा सुन्दर काण्ड के पाठ एवं हनुमान चालीसा के पाठ किए गए उक्त कार्यक्रम में व्यापार महासंघ फागी के प्रवक्ता राजाबाबु गोधा ने शिरकत करते हुए कहा कि व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल की अगुवाई में व्यापार मंडल महासंघ की कार्यकारिणी फागी ने पूरे व्यापारियों को साथ लेकर एतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाया , उक्त कार्यक्रम की खुशी में सारा फागी राममय हो रहा था तथा कस्बे के पूरे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद थे,व्यापार महासंघ के महामंत्री अनिल कठमाना ने बताया कि हर घर पर ,हर प्रतिष्ठान पर श्री राम के झंडे लहरा रहे थे सभी मंदिरों एवं घरों पर , तथा प्रतिष्ठानों पर दीपावली की तरह रोशनी की गई थी, पूरे बाजार में एवं कस्बे के सभी मोहल्लों मैं भगवान श्रीराम के झंडे, बैनर, झालर बांदरवाल लहरा रहे थे। कार्यक्रम में कार सेवक सत्येन्द्र झंडा ने बताया कि सनातन धर्म रक्षा समिति फागी की अगुवाई में पंचमुखी हनुमान मंदिर से श्री राम प्रभात फेरी निकाली गई, दोपहर साघी मार्केट में व्यापार मंडल महासंघ की अगुवाई में भजन एवं गाजे बाजे के साथ साज़ सज्जा से हनुमान चालीसा एवं सुन्दर काण्ड के पाठ किए गए, बाद में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला दूदू के द्वारा सभी कार सेवकों का शिक्षक संघ राष्ट्रीय, मेडिकल वेलफेयर रिलीफ सोसायटी तथा बाबा बर्फानी मित्र मंडल द्वारा संयुक्त रूप से कार सेवकों का माला, शाल, दुपट्टा, तिलक से भव्य अभिनंदन किया गया एवं दिवंगत कार सेवकों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई, बाद में श्रीराम भक्तों द्वारा साधु सन्तों के सानिध्य जयकारों के साथ सामूहिक मर्यादा पुरुषोत्तम राम कीआरती की गई।बाद में तेजाजी महाराज मंदिर चकवाड़ा रोड अमरनाथ मित्र मंडल द्वारा नगर भ्रमण करते हुए,सीताराम जी के मंदिर तक जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली गई रास्ते में जगह जगह शोभायात्रा पर दर्शकों द्वारा तथा समाज द्वारा फूलों की बरसात की गई, कार्यक्रम बाद सीताराम जी के मंदिर पर सभी रामभक्तों को प्रसादी वितरण की गई, कार्यक्रम में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कस्बे के सभी जिनालयों में णमोकार महामंत्र मंत्र के पाठ का आयोजन किया गया।

राजाबाबु गोधा प्रवक्ता व्यापार महासंघ फागी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here