२२/०६/२०२४
भारत वर्षीय दिग जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा दिल्ली लखनऊ कोलकाता जो लगभग १३० वर्ष प्राचीन समाज की सर्वाधिक गतिशील व सक्रिय संस्था है ने इन्दौर म प्र की श्रीमती उषा प्रकाश पाटनी जो दिग जैन महिला संगठन इन्दौर की अध्यक्ष, तीर्थंकर ऋषभदेव विद्वत महासंघ की मंत्री, दिग जैन महासमिति की परामर्शदात्री, अनेकों जैन पत्र पत्रिकाओं से संबद्ध हैं तथा नियमित लेखन कार्य में व्यस्त है को गुल्लक योजना का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया है
इस मनोनयन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टीके मंजु वेद, देवेंद्र अंजु सेठी , इन्दर वीणा सेठी श्री राजकुमार पाटोदी नरेंद्र वेद अमित क़ासलीवाल कैलाश वेद डा जैनेन्द्र जैन डा अनुपम जैन ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है
टीके वेद
वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
महासभा
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha