नव नियुक्त ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख़्यक विभाग नागालैंड कांग्रेस के श्रीमान राजेश कुमार जी सेठी ने कल दिल्ली स्तिथ कांग्रेस मुख्यालय में देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इंदिरा गांधी जी का संपूर्ण जीवन सेवा, शक्ति और संकल्प की एक मिसाल है।इसी बलिदान दिवस में महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती नेटा डीसूज़ा जी के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान शिविर “भारत की इंदिरा” में नागालैंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री एस सूपोंगमेरेन ज़मीर जी एवं ऑल इण्डिया कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक एवं पूर्व प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सेठी जैन जी ने अपना रक्तदान दिया और कहा कि “इंदिरा जी का लहू वतन के काम आया था, हमारा लहू भी वतन के काम आएगा” । इससे पूर्व प्रातः काल में श्री सुपोंगमेरेन ज़मीर जी एवं राजेश सेठी जी दोनों इंदिरा जी की समाधि राजघाट दिल्ली स्तिथ शक्ति स्थल जा कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लीकार्जुन खड़गे जी सहित सोनिया जी, राहुल जी, के सी वेनूगोपल जी, अजय माकन जी, राजस्थान के मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत जी समेत कई बड़े नेता उपस्थित थे ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha















