अहिंसा धर्म के प्रणेता विश्व वंदनीय भगवान महावीर का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार को- – – – –
श्रीजी की शोभायात्रा में झलकेगी महावीर की महिमा
धर्म सभा में बहेगी महावीर की वाणी – – – –
शहर में गूंजेंगे भगवान महावीर के जयकारे*अहिंसामयी होगी गुलाबी नगरी – श्री जी होगें रथ में विराजमान
जयपुर में निकलेगी शोभायात्रा – जैन संतों के पावन सानिध्य में रामलीला मैदान में होगी धर्म सभा – राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में होगा मुख्य आयोजन
राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा होगें मुख्य अतिथि
फागी संवाददाता
जयपुर – 9 अप्रैल – जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर, विश्व वन्दनीय, पूरे विश्व को जीओ और जीने दो का संदेश देने वाले भगवान महावीर का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार, 10 अप्रैल को भक्ति भाव से मनाया जावेगा।इस मौके पर शहर में राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में मुख्य आयोजन होगा कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन व महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि प्रातः 9.30 बजे से रामलीला मैदान में उपाध्याय उर्जयन्त सागर महाराज के सानिध्य में धर्म सभा होगी,मुख्य समन्वयक अशोक जैन नेता एवं समन्वयक मुकेश सोगानी के मुताबिक धर्म सभा में समाजश्रेष्ठी पदम चन्द – प्रेमलता, देवेन्द्र – शैलजा बोहरा
झण्डा रोहण करेंगे।
समारोह अध्यक्ष गजेन्द्र प्रवीण विकास बडजात्या होगें ,दीप प्रज्वलन प्रेम चन्द, विवेक, विकास, शोर्य जैन खेडली वाले करेगें कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा मुख्य अतिथि होंगे।महावीर जयंती समारोह के मुख्य संयोजक एवं उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक धर्म सभा में सभा द्वारा प्रकाशित महावीर जयंती स्मारिका के 60 वें अंक का यश कमल अजमेरा के निर्देशन में विमोचन किया जावेगा।धर्म सभा में झण्डारोहण, दीप प्रज्वलन, स्मारिका विमोचन के बाद मुनिराज के मंगल प्रवचन होंगे। जयकारों के बीच जिनेन्द्र देव के कलशाभिषेक होंगे।अन्त में समाज बन्धुओं का सामूहिक वात्सल्य सहभोज रखा गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं मंत्री यशकमल अजमेरा ने बताया कि इससे पूर्व प्रातः 6.30 बजे मनिहारों का रास्ता स्थित महावीर पार्क से मुख्य समन्वयक भानू छाबड़ा एवं मुख्य संयोजक अनिल छाबड़ा के निर्देशन में रामलीला मैदान के लिए विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा में 24 से अधिक ज्ञान वर्धक तथा संदेशात्मक झांकियां शामिल होगी। जिनमें भगवान महावीर के जीवन चरित्र को दर्शाया जावेगा। कई सामाजिक दृश्यों को दर्शाते हुए भी झांकियां सजाई जावेगी,जिनेन्द्र देव स्वर्ण जडित रथ में विराजमान होकर शोभायात्रा में चलेगे।
संयुक्त मंत्री आर के जैन रेल्वे एवं कोषाध्यक्ष अमर चन्द दीवान खोराबीसल के अनुसार
शोभायात्रा चौडा रास्ता, त्रिपालिया बाजार, बड़ी चौपड, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट होते हुए प्रातः 9.30 बजे रामलीला मैदान पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगी।शोभायात्रा मार्ग पर 108 स्वागत द्वार बनाये गये हैं।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान