श्रीफल गौरव दिवस की तैयारियां प्रारंभ रेखा संजय जैन ने भट्टारक स्वामी से लिया आशीर्वाद
इंदौर। श्रीफल गौरव दिवस महोत्सव की तैयारियों के तहत श्रीफल परिवार की प्रतिनिधि रेखा संजय जैन ने श्रवणबेलगोला में स्वास्तिश्री चारुकीर्ति भट्टारक महास्वामी से भेंट कर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्हें पिच्छी भी अर्पित की गई।
जैन सिद्धांतों और संस्कृति के प्रसार हेतु प्रकाशित श्रीफल पत्रिका के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2025–2026 को श्रीफल गौरव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि श्रीफल पत्रिका की यात्रा की शुरुआत 16 नवंबर 2005 को श्रवणबेलगोला से ही हुई थी।
मुख्य आयोजन जनवरी 2026 में इंदौर में प्रस्तावित है, जिसमें अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज का सानिध्य रहेगा। यह कार्यक्रम इंदौर जैन समाज के सहयोग से भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












