श्री वीर सेवक मंडल जयपुर का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह रविवार को संघी जी की नसिया खानिया में किया गया आयोजित

0
72

देश की सबसे बड़ी 103 वर्ष पुरानी सामाजिक संस्था श्री वीर सेवक मंडल जयपुर का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह रविवार को संघी जी की नसिया खानिया में हर्षोल्लास से आयोजित किया गया, कार्यक्रम में समारोह के मुख्य अतिथि प्रमोद पहाड़िया एवं अध्यक्षता अशोक चांदवाड थे,अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरुआत की।इसके पश्चात मंडल के अध्यक्ष महेश काला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मंडल के 103 वर्षों के गौरवमय इतिहास पर प्रकाश डाला। मंत्री भानु छाबड़ा ने कहा कि प्रति वर्ष मंडल के कार्यकर्ता का सम्मान करने हेतु यह सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमोद पहाड़िया ने कहा कि ये 103 वर्ष से मंडल निरंतर निस्वार्थ समाज की सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने समाज के नवयुवकों से अधिक से अधिक इस संस्था से जुड़ने का आवाहन किया।समारोह अध्यक्ष अशोक चांदवाड ने सभी सदस्यों से इसी तरह समाज सेवा में योगदान देने का आग्रह किया।समारोह में अतिथियों ने शरद बाकलीवाल, ताराचंद रांवका को तिलक ,माला, साफा शॉल एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।अतिथियों का स्वागत मंडल कार्यकारिणी समिति के सदस्यो ने किया।अंत में राकेश छाबड़ा कोषाध्यक्ष एवं संयोजक गोठ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन उपाध्यक्ष अरुण कोडीवाल ने किया।इससे पूर्व दिन में मंडल के सदस्यो एवं उनके परिवार जनों के लिए खेल कूद प्रतियोगिता संयोजक प्रदीप गोधा के नेतृत्व में आयोजित की गई।समारोह में नरेश कुमार सेठी, प्रवीण चंद छाबड़ा, जस्टिस नागेंद्र जैन, जस्टिस एन के जैन , राजेंद्र के शेखर,सुभाष जैन, अशोक नेता, दर्शन जैन, मनीष वैद , रुपिन काला, सुभाष पाटनी, सुनील बक्शी, डा विनोद शाह , आदि समाज श्रेष्ठी।उपस्थित थे।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here