श्री विमलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया। भीलवाड़ा, 19 जून- बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्री विमल नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया। प्रचार मंत्री प्रकाश पाटनी ने बताया कि प्रातः बड़े बाबा मूल नायक श्री पदम प्रभु भगवान सहित सभी प्रतिमाओं का महामस्तकाभिषेक हुआ। इस उपरांत राकेश बघेरवाल एवं अनिल कुमार सेठी ने पदम प्रभु, ताराचंद अग्रवाल ने आद
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha