ब्यावर:-जनहित में जीवनरक्षक तकनीकों के प्रसार के उद्देश्य से, श्री विद्यासागर युवा संगठन ने रविवार को श्री दिगम्बर जैन नसियां, ब्यावर में एक विशेष सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया. इस पहल का लक्ष्य आपातकालीन स्थितियों में लोगों को तत्काल और प्रभावी प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाना है.
सीपीआर मैन डॉ. राजेंद्र तातेड़ ने दिया प्रशिक्षण
संगठन मंत्री श्री अमित गोधा ने जानकारी दी कि इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र में जोधपुर से पधारे वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ. राजेंद्र तातेड़ ने प्रतिभागियों को सीपीआर तकनीक का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया. यह सत्र आम जनता, विशेष रूप से युवाओं को, जीवन रक्षक तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, ताकि समय पर उचित प्रतिक्रिया देकर बहुमूल्य जीवन बचाया जा सके.
भारत में सीपीआर जागरूकता की गंभीर आवश्यकता
प्रशिक्षण के दौरान, डॉ. राजेंद्र तातेड़, जिन्हें “सीपीआर मैन” के नाम से जाना जाता है, ने भारत में कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौतों की alarming दर पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि जहां संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य विकसित देशों में कार्डियक अरेस्ट से मरने वालों का प्रतिशत केवल 2% है, वहीं भारत में यह चौंकाने वाला आंकड़ा 99% तक है.
डॉ. तातेड़ ने इस भारी अंतर का मूल कारण खान-पान या रहन-सहन को नहीं, बल्कि सीपीआर के बारे में जागरूकता और प्रशिक्षण की घोर कमी को बताया. उन्होंने समझाया कि अमेरिका में 6-7 साल के बच्चे भी सीपीआर देना जानते हैं, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर या घरों में कार्डियक अरेस्ट होने पर मृत्यु दर बेहद कम होती है. इसके विपरीत, भारत में मुश्किल से 1% लोग ही सीपीआर देना जानते हैं. परिणामस्वरूप, कार्डियक अरेस्ट होने पर अक्सर लोग शुरुआती “स्वर्णिम 5 से 10 मिनट” रोने-धोने, चीखने-चिल्लाने और व्यर्थ की कोशिशों में गंवा देते हैं, जबकि यदि तुरंत सीपीआर दे दिया जाता तो सकारात्मक परिणाम मिल सकते थे. उन्होंने हाल ही में दो युवाओं की दुखद मौत का जिक्र करते हुए एक बार फिर सभी से सीपीआर की जानकारी लेने और इसका प्रशिक्षण अवश्य लेने का आग्रह किया.
डॉ. तातेड़ का सम्मान और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
श्री विद्यासागर युवा संगठन के अध्यक्ष कमल जैन मंत्री कल्पेश जैन सहित सभी सदस्यों दारा डॉ. राजेंद्र तातेड़ के अमूल्य योगदान के लिए उन्हें तिलक लगाकर, माला और साफा पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. श्री दिगम्बर जैन समाज दारा अध्यक्ष कमल जैन मंत्री कल्पेश जैन संगठन मंत्री अमित गोधा सन्मति रावका था माला साफा पहनाकर बहुमान किया इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक काला, मंत्री दिनेश अजमेरा, मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पारसमल कासलीवाल, मंत्री नितिन छाबड़ा, पार्श्वनाथ मंदिर के अध्यक्ष संजय रावका, संजय गंगवाल विशेष अतिथि डा राजीव जैन ,डा सुनिल सोनी, डा हर्षवर्धन भगत, घनश्याम शास्त्री विजय फागीवाला कमल रावका विकल कासलीवाल विरेन्द्र गोधा जम्बू कासलीवाल सुधीर पाटनी कमल जैन कल्पेश जैन अमित गोधा सन्मति रावका अंशुल रानीवाला यश जैन पीयूष कासलीवाल विशाल जैन अरुण कासलीवाल चन्द्रेश रावका दीपांशु जैन चंचल जैन श्रेणिक छाबड़ा संदीप कासलीवाल दीपक काला मुदुल जैन मोहित जैन विश्वास फागीवाला मनीष जैन दीपक जैन टीकम कासलीवाल सुभाष जैन विशाल फागीवाला सहित सकल दिगम्बर जैन समाज के कई महिला-पुरुष सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.कायकम का सफल संचालन पीयूष कासलीवाल दारा किया गया
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha