श्रंमण संस्कृति के समाधीस्थ महामहिम आचार्य श्री विद्यासागर महामुनि राज का आज दिनांक 30/6/25 सोमवार को पुरे भारत में सकल जैन समाज युगशिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज का 58 वाँ दीक्षा दिवस आषाढ़ मास पंचमी को यह शुभ मुर्हूर्त 58 वर्षों में पहली वार आया हे धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यह वही दिन तारीख माह वहीं दिन है जब आचार्य श्री ने दीक्षा ग्रहण कर नमोस्तु शासन को जयवंत किया। आज सभी जिन मंदिरों में आचार्य श्री की पुजन एवं आचार्य छत्तीसी विधान करके गुरु के प्रति आस्था के भाव प्रकट करते हुए पुण्य में वृद्धि करे और नमोस्तु शासन को जयवंत करें।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha