साल्ट लेक चैत्यालय जी से बाजे गाजे एवं उत्साही श्रावक- श्राविकाओं के साथ श्री सुमतिनाथ जिन चैत्यालय जी तेघड़िया में आज 23/6/2024/ रविवार को हम सभी के परम सौभाग्य से 108 उपाध्याय श्री विभंजन सागर जी एवं मुनि श्री विश्वज्ञेय सागर जी का मंगल प्रवेश हुआ।
चैत्यालय जी के सम्माननीय ट्रस्टीगणों के त्वरित सहयोग सहित एवं विभिन्न क्षेत्रों से बहु- संख्या में पधारे साधर्मी जनों की समवेत उपस्थिति में अभिषेक, शान्ति धारा एवं आहार चर्या का कार्यक्रम भी अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
श्री महावीर जी तेघड़िया के माध्यम से सभी से विनम्र निवेदन भी किया कि श्री सुमतिनाथ जिन चैत्यालय जी में संघ के अल्प कालीन प्रवास काल में निर्धारित कार्यक्रम में सहयोग देकर सभी यथोचित धर्म लाभ लेवें।
महावीर जी तेघड़िया, कोलकाता
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha