श्री वर्धमान जैन श्रावक समिति, से. नं. 3 ने मनाई सामुहिक होली

0
34

उदयपुर, हिरण मंगरी, से.नं. 3 ने समभाव समरस के साथ अपने चिर परिचित संगठनात्मक भावना को चरितार्थ करते हुए श्रीसंघ के नेतृत्व में सामुहिक होली का आयोजन किया गया, श्रीसंघ के अध्यक्ष आनंदी लाल बम्बोरिया ने बताया कि समाज के सदस्यगण निश्चित समय  प्रातः 9.00 बजे महावीर भवन के बाहर एकत्रित होकर सामुहिक होली खेलने के पश्चात वहा से से.नं.3 के जिन सदस्य परिवार में इस वर्ष अपने परिजनों का स्वर्गवास हो गया ओर उनके शोक की होली है वहा पर सभी समाजजन गये। श्रीसंघ के सचिव संजय अलावत ने बताया कि आज समाज के वरिष्ठजन एवं युवा के साथ से.नं. 3 में संचालित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रहीश्रीसंघ के धर्म प्रचार मंत्री विनोद कदमालिया ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए धन्यवाद दिया कि आप सभी ने एक साथ पधार कर श्रीसंघ के साथ इस सामुहिक कार्यक्रम में अपनी भागिदारी निभाई, साथ ही कहा कि आप सभी का समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निरन्तर सहयोग हमे मिल रहा है ओर आगे आयोजित कार्यक्रम में भी आपसे पुर्ण सहयोग की आशा रखते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here