देव ,शास्त्र, गुरु के परम भक्त धर्म निष्ठ परिवार जयपुर के श्री सुनील कुमार अग्रवाल -श्रीमती सरोज अग्रवाल पुत्र पुत्र वधू स्वर्गीय श्री गिरिराज जी अग्रवाल -श्रीमती शोभा देवी अग्रवाल ने जैन गजट का परम संरक्षक बनकर खुशी जाहिर की है।
श्री सुनील कुमार अग्रवाल वात्सल्य युक्त, सरलता की मूर्ति, धर्म निष्ठ, मुनि भक्त,दानवीर, व्यवहार कुशल तथा देव, शास्त्र, गुरु के परम भक्त है। आपका जन्म प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय श्री गिरिराज जी अग्रवाल -श्रीमती शोभा देवी अग्रवाल के यहां 28.8. 1968 को पुत्र रत्न के रूप में हुआ था, तथा आपकी शादी स्व. श्री सत्यप्रकाश जी स्व. श्रीमती कृष्णा देवी जैन खेजड़ो का रास्ता चांदपोल बाजार जयपुर निवासी की लाडली सुपुत्री श्रीमती सरोज अग्रवाल के साथ 7 मार्च 1987 को धूमधाम से हुई थी।आपका परिवार वात्सल्य वारिधी आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज , आर्यिका आदिमति माताजी, आर्यिका श्रुतमति माताजी आर्यिका सुबोध मति माताजी सहित विभिन्न मुनि आर्यिकाओं का परम भक्त हैं, तथा देश के सभी साधु सन्तों का आप पर मंगलमय आशीर्वाद रहा है।
आपके पिताजी स्वर्गीय श्री गिरिराज जी अग्रवाल ने अनेक धार्मिक कार्य किये है , उन्होंने धर्म गुणामृत ट्रस्ट चकवाडा (फागी) में चंचला लक्ष्मी का अथाह सहयोग प्रदान कर अनेक धार्मिक आयोजनों में सहभागिता निभाते हुए अक्षय पुण्यार्जन प्राप्त किया है। आप एवं आपका परिवार भी उन्ही के पद चिन्हों पर चलकर धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रहा है। आपके परिवार जनों में ऋषभ -सिद्धि (पुत्र- पुत्र वधू), अंकिता -मयंक सिंघल (बेटी दामाद),स्वाति (पुत्री), स्तव्य (पौत्र), अनव (दोहिता) सहित सभी परिवार जन भी धर्म प्रभावना बढ़ा रहे हैं। आप वर्तमान में जेएलएन मार्ग देवी पथ जयपुर में निवास करते हैं। जैन गजट का परम संरक्षक बनने की खुशी में जैन गजट परिवार आपके परिवार की भविष्य की मंगल में कामना करता है।
आपका जयपुर शहर में जानकी बल्लभ अग्रवाल 380- 381 रामगंज बाजार जयपुर मैं किराने का प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है। पिन- 30 2001
98290- 660 31
प्रेषक- राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान