भीलवाड़ा, 9 अगस्त- बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्री श्रेयांशनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक एवं रक्षाबंधन पर्व उत्साह पूर्वक मनाया ।
प्रचार मंत्री प्रकाश पाटनी ने बताया कि प्रातः श्रीजी पर अभिषेक कर चांदमल जैन ने शांतिनाथ, महेंद्र बडजात्या एवं अशोक पाटोदी ने पार्श्वनाथ भगवान पर शांतिधारा की। कई श्रावकों की ओर से भी शांतिधारा की गई। पूनम चंद सेठी ने निर्वाण कांड का पाठ वाचन कर श्री श्रेयांसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याण का निर्वाण लाडू सामूहिक रूप से चढ़ाया गया। बधाई बधाई गीत के साथ महिलाओं ने भक्ति नृत्य किया। श्रीश्रेयांशनाथ भगवान एवं रक्षाबंधन, मुनि विष्णु कुमार व 700 मुनियोकी पूजा- अर्चना कर श्रावक- श्राविकाओं ने अर्ग समर्पण किये। अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन ने बताया कि इस अवसर पर एक दूसरे को राखी बांधकर एक दूसरों की रक्षा, देश, धर्म, संस्कृति, साधु- संतों की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कई धर्मालुगण उपस्थित थे।
प्रकाश पाटनी
भीलवाड़ा