भीलवाड़ा,29 दिसंबर- बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्रीशीतलनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया l
प्रातः बड़े बाबा मूलनायक श्री पदम प्रभु भगवान सहित सभी प्रतिमाओं पर श्रावको द्वारा महामस्तकाभिषेक हुआ l इस उपरांत चेतन अग्रवाल एवं अशोक पाटोदी ने पदम प्रभु भगवान, रूपचंद जैन परिवार ने आदिनाथ भगवान, राजेंद्र सोगानी परिवार ने मुनीसुव्रतनाथ भगवान पर शांतिधारा की l अन्य प्रतिमाओं पर भी शांतिधारा की गई l श्री शीतल नाथ भगवान की पूजा अर्चना कर अर्ग समर्पण किये l रात्रि 6:45 बजे 48 दीपो से भक्तामर स्तोत्र की महाआरती की गई l
प्रकाशनार्थ हेतु प्रकाश पाटनी
प्रचार एवं संगठन मंत्री