वेद परिवार बड़नगर के गौरव, इंदौर जैन समाज के गौरव प्रमुख सचिव म प्र शासन ( से नि) एवं समाज के लिए सदैव समर्पित श्री शरद वेद आइ ए एस का आकस्मिक निधन चेन्नई में हो गया है आज अंत्येष्टि भी चेन्नई में संपन्न हुई । आप के इस दुखद निधन से समाज में शोक की लहर। राजेश जैन दद्दू ने कहा कि आप के दुखद निधन से समाज को बहुत बड़ी छती
आप के निधन पर महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन हंसमुख गांधी नरेंद्र वेद मंयक जैन एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल श्रीमती रेखा जैन श्रीफल भुपेंद्र जैन ने एवं समाज जन ने कहा कि समाज ने एक बहुत हितैषी को खो दिया
विनम्र श्रद्धांजलि
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












