श्री सम्मेदशिखर जी में आचार्य श्री १०८ प्रमुख सागर जी मुनिराज ससंघ का मंगल एवं भव्य प्रवेश
कोलकाता के ऐतिहासिक श्री दिगम्बर जैन उपवन मंदिर जी बेलगाछिया में चतुर्मास के उपरान्त पुष्पगिरी प्रेणता आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज ससंघ का मंगल प्रवेश आज गुरुवार को श्री सम्मेद शिखर जी स्थित तेरहपंथी कोठी मधुबन में भक्तों की भारी भीड़ एवं गाजे बाजे के साथ हुआ
🌸 विशेष आमंत्रण – ऐतिहासिक सम्मेद शिखरजी पर्वत परिक्रमा एवं पर्वत वंदना 🌸
यह भारतबर्ष के सकल जैन समाज के लिए अत्यंत सौभाग्य एवं ऐतिहासिक अवसर है कि
आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में सम्मेद शिखरजी पर्वत वंदना एवं पर्वत परिक्रमा में सहभागी बनने का दुर्लभ पुण्य लाभ प्राप्त हो रहा है।
यह ऐतिहासिक अवसर गुरुदेव ससंघ के साथ कदम-कदम चलकर,शिखरजी पर्वत परिक्रमा एवं वंदना करके साक्षी बनने का स्वर्णिम अवसर हैं।
आचार्य श्री ने सभी साधर्मी को इस भव्य और ऐतिहासिक पर्वतराज की परिक्रमा एवं वंदना कार्यक्रम से जुड़ने का निवेदन किया
श्री सुरेश सेठी कानकी, संजय काला इस्पात, नवनीत बज,पवन ठोलया,सत्येंद्र गोधा,संजय छाबड़ा, अभय सरावगी(गोपाल),सुरेन्द्र जैन (जैन साहब), मनीष जैन, सुधीर जैन, संतोष सेठी, वीरेंद्र जैन का विशेष सहयोग रहा














