श्री राजकुमार जी सेठी ने किया महाराष्ट्र प्रांत का भ्रमण श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजकुमार जी सेठी ने जैन धरोहर दिवस सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु महाराष्ट्र प्रांत का भ्रमण किया। सर्वप्रथम आप पुणे के अभय प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री फिरोदिया जी से भेंट कर छत्रपति संभाजी नगर औरंगाबाद पधारे। आपके साथ स्वर्गीय निर्मल कुमार जी सेठी के सुपुत्र श्री धर्मेंद्र जी सेठी एवं एडवोकेट विकास जी जैन दिल्ली भी थे ।आपका छत्रपति संभाजी नगर में महाराष्ट्र प्रांत के तीर्थ संरक्षिणी के अध्यक्ष वर्धमान पांडे ,महामंत्री महावीर ठोले,पुरातत्व संयोजक अजीत लोहाड़े ,डा जयकुमार पाटणी ,सौ कलादेवी पान्डे, अतुल पान्डे, विशाल पान्डे,श्वेता पान्डे, याशीका पान्डे,हिरल पान्डे,सिद्ध ने भाव भिना स्वागत किया। तत्पश्चात सभीने जालना जाकर पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी गुरूदेव एवं ससंग गुरूओं का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
पट्टाचार्य श्री विशुद्ध सागर जी ने स्वर्गीय निर्मल कुमार जी सेठी के कार्यों की सराहना कर उनके पद चिन्होपर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन किया एवं जैन धरोहर दिवस के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
तत्पश्चात सभी श्री चिंतामणि पारसनाथ अतिशय क्षेत्र कचनेर जी के दर्शन हेतु गए। वहां पर क्षेत्र की ओर से प्रधानाध्यापक किरण मास्ट,पी यु स्कूल के अध्यक्ष श्री महावीर जी सेठी , कचनेर के मैनेजर स्वप्निल जैन ने सभी का शाल श्रीपाल देकर सम्मान किया। तत्पश्चात सेठी जी मुंबई जैन धरोहर दिवस की पूर्व तैयारी हेतु मुंबई रवाना हुए। ऐसी जानकारी महामंत्री महावीर ठोले ने दी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha